26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेलेंटाइन डे से पहले देख डालें ये रोमांटिक फिल्में, ओटीटी पर हैं मौजूद, रोमांस के मिलेंगे नए आईडियाज

इस वैलेंटाइन वीक देखें मोस्ट रोमांटिक वेब सीरीज और फिल्म जो बनाएगा आपका वैलेंटाइन डे और भी ज्यादा स्पेशल।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Swati Tiwari

Feb 01, 2024

aashiqi_2.jpg

आशिकी 2आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा की फिल्म 'आशिकी 2' वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ देख सकते हैं।फिल्म के रोमांटिक गाने आज भी लोग गुनगुनाते दिखते हैं। ये फिल्म अमेजन प्राइम पर मौजूद है।

notebook.jpg

नोटबुक'नोटबुक' हिन्दी फिल्मों की लव स्टोरी से थोड़ा हटकर है। इसमें आपको रोमांटिक और इमोशनल सीन देखने को मिलेंगे।इस वेलेंटाइन आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए। इस फिल्म को अमेजन प्राइम पर देखा जा सकता है।

titanic.jpg

टाइटैनिकवहीं अगर आप अपने पार्टनर के साथ कोई रोमांटिक हॉलीवुड फिल्म देखने को मन बना रहे हैं तो आपको 'टाइटैनिक' जरूर देखना चाहिए। हालांकि इसका अंत थोड़ा दुखद है लेकिन प्यार और रोमांच के ये सफर आपको बहुत अच्छा लगेगा। ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।

fault_in_our_star.jpg

द फॉल्ट इन ऑवर स्टार‘द फॉल्ट इन ऑवर स्टार’ साल 2014 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म आपको डिज्नी हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएगी।

sita_raman.jpg

सीता रमनमृणाल ठाकुर और सलमान दुलकर की फिल्म 'सीता रमन' आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।

2_states.jpg

2 स्टेट्सइस वेलेंटाइन '2 स्टेट्स' भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। ये फिल्म आपका दिन बनाने में कारगर साबित होगी। इस फिल्म को आप zee 5 पर देख सकते हैं।