
पंचायत 3 के सचिव जी 'जितेंद्र कुमार'
Panchayat 3 Sachiv Ji Fees: पंचायत सीजन 3 (Panchayat Season 3) का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आज इसके रिलीज डेट भी सामने आ जाएगी। ओटीटी की यह उन वेब सीरीज में से एक है जो शुरू से अंत तक दर्शकों को स्क्रीन पर बांधने में कामयाब रही है।
पंचायत सीजन 3 के सचिव जी जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) ने अपनी एक्टिंग स्किल से दर्शकों को खूब प्रभावित किया। पंचायत के पहले और दूसरे सीजन को ओटीटी पर शानदार रेटिंग मिली। बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार्स ने जितेंद्र कुमार के अदाकारी की सराहना की।
लेकिन इस सीरिज को करने के लिए ‘सचिव जी’ कितनी फीस मिली थी। इसकी जानकारी है आपको? जितेंद्र कुमार की फीस सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। आप भरोसा नहीं कर पाएंगे की इतने कम पैसों में उन्होंने इस सीरिज में काम किया।
पंचायत 1 और पंचायत 2 में जितेंद्र कुमार ने अपने परफॉर्मेंस से सभी को हैरान कर दिया। इस सीरिज ने उन्हें काफी नेम और फेम दिया। लेकिन वहीं अगर फीस की बात की जाए तो ये बेहद कम रही है। ‘पंचायत’ के स्टार ‘सचिव जी’ यानी जितेंद्र कुमार को एक सफाई कर्मचारी की सैलरी से भी कम फीस मिली थी।
यह भी पढ़ें: Latest OTT News
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जितेंद्र कुमार ने पंचायत सीजन 1 के लिए 20 हजार रुपए मंथली लिए थे। वहीं दूसरे सीजन के लिए उन्हें 50 हजार रुपए प्रत्येक एपिसोड के लिए मिले ऐसा भी दावा किया जाता है। हालांकि तीसरे एपिसोड की फीस के बारे में अभी कोई अपडेट नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जितेंद्र कुमार की नेटवर्थ 7 करोड़ रुपए के आसपास है।
Published on:
19 Mar 2024 05:30 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
