
मेकर्स ने 'पंचायत 3' के लिए किया ये अनोखा काम
Panchayat 3 Update: मच अवेटेड वेब सीरीज 'पंचायत 3' ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (OTT Platform) पर जल्द ही दस्तक देने वाली है। हर तरफ इस वेब सीरीज को लेकर चर्चा है। अब मेकर्स ने 'पंचायत 3' के रिलीज से 20 दिन पहले एक अनोखा काम किया है। दरअसल, मेकर्स 'पंचायत 3' के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। इसी को लेकर अब मेकर्स 'पंचायत 3' को बड़े ही दिलचस्प तरीके से प्रमोट कर रहे हैं। अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'पंचायत 3' के प्रमोशन (Panchayat 3 Promotion) करने के तरीके की तस्वीरें भी शेयर की है।
मेकर्स ने वेब सीरीज 'पंचायत 3' को प्रमोट करने के लिए मुंबई की सड़कों पर बड़े-बड़े पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टर पर वेब सीरीज के किरदार नजर आ रहे हैं। 'पंचायत 3' के इन पोस्टर्स की सबसे खास बात इनके कैप्शन हैं। एक पोस्टर में चाय का पैकेट बना है और उसमें लिखा है, 'बोरडम को दूर कीजिए, थोड़ा पंचायत लीजिए।' दूसरे पोस्टर में सोडा की बोतल बनी है और उसमें लिखा है, 'गर्मी में चिल कीजिए, थोड़ा पंचायत लीजिए।' तीसरे पोस्टर में मिठाई का डिब्बा बना है और लिखा है, 'जिंदगी का स्वाद चखिए, थोड़ा पंचायत लीजिए।' चौथे पोस्टर में सिरदर्द की टैबलेट बनी है और उसमें लिखा है, 'सिरदर्द दूर कीजिए, थोड़ा पंचायत लीजिए।'
यह भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद Ananya Pandey बनीं इस फिल्म का हिस्सा, विक्की कौशल भी होंगे साथ
एक्टर जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज 'पंचायत 3' एक इंजीनियर अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र) की कहानी बताती है, जो अच्छी नौकरी के ऑप्शन की कमी की वजह से यूपी के सुदूर गांव फुलेरा में पंचायत सचिव के पद पर नौकरी करता है। यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर 28 मई से स्ट्रीम होने वाली है। इसके 2 पार्ट पहले ही रिलीज हो चुके हैं, जो हिट हुए हैं।
Published on:
08 May 2024 03:36 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
