29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पंचायत’ के प्रहलाद पांडे के लिए मुश्किल था शहीद जवान के पिता का रोल, फैसल मलिक बोले- मैंने सात दिनों तक…

Prahlad Pandey In Panchayat: ‘पंचायत’ में उप प्रधान प्रहलाद पांडे का रोल निभाने वाले एक्टर फैसल मलिक ने इस वेब सीरीज में काम करने के अनुभव को शेयर किया है। एक्टर ने बताया है कि उनके लिए आसान नहीं था ‘पंचायत’ में एक्टिंग करना। आइए जानते हैं कि फैसल मालिक ने और क्या बताया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

May 21, 2024

Prahlad Pandey In Panchayat

‘पंचायत’ के प्रहलाद पांडे (Prahlad Pandey In Panchayat)

Prahlad Pandey In Panchayat: ‘पंचायत’ वेब सीरीज में उप प्रधान प्रहलाद पांडे का रोल किसे नहीं याद होगा। इस रोल को फैसल मलिक ने निभाया है। फैसल मलिक का ‘पंचायत’ में रोल लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। फैसल मालिक ने मीडिया से बात करते हुए इस सीरीज में अपने रोल और शूट करने के अनुभव को शेयर किया है। आइए जानते हैं फैसल ने क्या बताया है।

‘पंचायत’ के उप प्रधान प्रहलाद पांडे ने सीरीज में काम करने का शेयर किया अनुभव

‘पंचायत’ वेब सीरीज में उप प्रधान प्रहलाद पांडे के रोल में फैसल मालिक हैं। ‘पंचायत’ के सीजन 2 में बलिदान जवान के पिता के तौर पर प्रह्लाद पांडे के भावनात्मक पहलुओं को दिखाया गया है। फैसल मालिक अपने रोल के बारे में बात करते हुए कहा, “मेरे लिए वह बहुत मुश्किल था। पिछले सीजन में मैंने सात दिनों तक भावनात्मक दृश्यों की शूटिंग की थी। सातों दिन मैं उसी भाव में रहा था और यह आसान नहीं था।”

एक्टर ने आगे कहा, “पंचायत के बाद मेरी जिंदगी में बहुत ज्यादा बदलाव आए हैं। पहले मैं अपनी कंपनी के बैनर तले फिल्में और शो प्रोड्यूस करता था। आम आदमी के जीवन पर आधारित हमने काफी फिल्में बनाई हैं। पंचायत के बाद मुझे अब एक्टिंग में भी काफी मौके मिलने लगे हैं। अब लोग मुझे पहचानने लगे हैं, इससे जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है। अब अच्छा काम करना है। मैं कोशिश भी कर रहा हूं कि अच्छा काम करूं। कई अच्छी चीजों में काम किया है, जो आने वाली हैं।”

यह भी पढ़ें- पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय को ये क्या हो गया? बेटी आराध्या का चेहरा देख उड़े लोगो के होश

फैसल मालिक ने ‘पंचायत’ के तीसरे सीजन के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा, “शो बहुत अच्छा लिखा गया है। तीसरा सीजन पहले दोनों सीजन से ज्यादा अच्छा है। कहानी में ऐसी कई मजेदार चीजें हैं, जो दर्शकों को बहुत पसंद आएंगी।”

फैसल मलिक का वर्कफ्रंट

फैसल मलिक ने कंगना रनौत की फिल्म 'रिवॉल्वर रानी', 'मैं और चार्ल्स' और 'सात उच्चके' जैसी फिल्मों में एक्सीक्यूटिव प्रोड्यूसर रहे हैं। एक्टर ने कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए काम किया है। अब वह जल्द ‘डेढ़ बीघा जमीन’, ‘सब फर्स्ट क्लास है’ के साथ चार फिल्में तथा तीन वेब सीरीज लेकर आने वाले हैं।

'पंचायत 3' अपडेट

'पंचायत 3' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ‘पंचायत’ का तीसरा सीजन 28 मई को OTT प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता और फैसल मलिक जैसे फेमस स्टार्स एक बार फिर ने नजर आएंगे।

Story Loader