13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाप के कत्ल का बदला लेंगे परमवीर सिंह चीमा, ‘चमक: द कन्क्लूजन’ की 16 अगस्त को होगी स्ट्रीम

Chamak The Conclusion Series: इंतजार हुआ खत्म! सोनी लिव पर 'चमक: द कन्क्लूजन' 16 अगस्त को होगी स्ट्रीम

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jun 29, 2024

Chamak The Conclusion Series

Chamak The Conclusion Series

Chamak: The Conclusion कास्टिंग डायरेक्टर से एक्टर बने परमवीर सिंह चीमा अपनी अपकमिंग सीरीज 'चमक' के दूसरे पार्ट को लेकर चर्चा में हैं। शो में वह काला का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए कुछ भी कर सकता है। सीरीज में ईशा तलवार, मनोज पाहवा, सुविंदर विक्की, अकासा सिंह, मुकेश छाबड़ा जैसे शानदार कलाकार हैं।

कहानी और किरदार में है दम

सीरीज में गिप्पी ग्रेवाल स्पेशल अपीयरेंस में है, उन्होंने पिता तारा सिंह का किरदार निभाया है, जिन्हें 1999 में लाइव स्टेज परफॉर्मेंस पर गोली मार दी गई थी।

कहानी कनाडा के वेंकूवर से शुरू होती हैं, यहां काला (परमवीर चीमा) अपने चाचा के साथ रहता है। उसे संगीत विरासत में मिली है, वह मशहूर सिंगर बनना चाहता है। लेकिन किसी अपराध की वजह से जेल में बंद है। वह तिकड़मबाजी कर छह महीने बाद पैरोल पर छूट जाता है और सीधे अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जाता है।

जब वह उससे मिलने पहुंचता है, तो वह अपनी गर्लफ्रेंड को किसी गोरे लड़के के साथ देखता है। ये देख वह भड़क उठता है और युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर देता है। वह गोरा लड़का वेंकूवर के अमीर खानदान का बेटा है।

इस मामले को लेकर कनाडा पुलिस उसके पीछे पड़ जाती हैं। ऐसे में काला के पास कोई रास्ता नहीं होता, और वह अपने दोस्त टिड्डा की मदद से जाली पासपोर्ट के जरिए इंडिया आ जाता है। वह पंजाब के मोहाली के पास अपने गांव में पहुंच जाता है। टिड्डे की मदद से उसे कार पार्क करने वाले कर्मचारी के रूप में नौकरी भी मिल जाती है।

यह भी पढ़ें: लग्जरी गाड़ी छोड़ ऑटो रिक्शा में दिखे बॉलीवुड दिग्गज एक्टर, वीडियो इंटरनेट पर वायरल

इस बीच काला को हैरान करने वाले राज पता चलता है कि जिसे वह बचपन से अपना पिता समझता आया था, वह उसके चाचा हैं। उसके असली पिता का कत्ल हुआ था। ये सच जानकर वह अपने पिता के हत्यारों से बदला लेने की ठान लेता है।

उसके पिता तारा सिंह के दोस्त, जो अब बड़े आदमी बन चुके हैं। प्रताप ढिल्लो पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का बेताज बादशाह बन गया है। बलवीर पंजाब सरकार में स्वास्थ्य मंत्री है। जुगराज टॉप सिंगर है, जिससे मिलने को लोग बेचैन रहते हैं। कभी ये तीनों उसके पिता की परछाई हुआ करते थे।

काला इन सभी तक पहुंचने के लिए हर रास्ता अपनाने की कोशिश करता है। राजनीति, ऑनर किलिंग और कॉर्पोरेट इनके बीच वह कातिल को तलाशता है, लेकिन यह सब आसान नहीं है। क्या वह बदला ले पाता है, इसका पता सीरीज की कहानी देखने पर ही चलेगा।

रोहित जुगराज चौहान द्वारा निर्मित और निर्देशित, इस सीरीज का निर्माण गीतांजलि मेहलवा चौहान, रोहित जुगराज चौहान और सुमित दुबे ने किया है।

'चमक: द कन्क्लूजन' का प्रीमियर 16 अगस्त को सोनी लिव पर होने वाला है।