Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओटीटी पर बोल्ड सीन्स को लेकर भड़के परेश रावल, कहा-अश्लीलता से भरी…

Paresh Rawal said on OTT: अभिनेता परेश रावल ने OTT के अश्लील दृश्यों के अभद्र भाषा के ज्यादा उपयोग पर अपनी चिंता जाहिर की और कहा..

less than 1 minute read
Google source verification
ओटीटी पर बोल्ड सीन्स को लेकर भड़के परेश रावल, कहा-अश्लीलता से भरी...

(फोटो सोर्स : परेश रावल X)

Paresh Rawal: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने बॉलीवुड में अपने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्मों और शो में अभद्र भाषा और अश्लील दृश्यों के अत्यधिक उपयोग पर अपनी चिंता जाहिर की, और कहा इसमें एक संतुलन बनाए रखना जरूरी है। साथ ही परेश रावल ने कहा आपको एक मजेदार उदाहरण देता हूं, 'एक महिला ने शिकायत की कि एक आदमी नग्न घूम रहा है। पुलिस आई, लेकिन कुछ भी नहीं देखा। फिर महिला ने कहा 'सीढ़ी पर चढ़कर देखो।' इसका मतलब ये है कि अगर आप गंदगी ढूंढने की कोशिश करेंगे, तो आपको वो जरूर मिल जाएगी।

बोल्ड सीन्स पर भड़के परेश रावल

इस पर परेश रावल का कहना था कि कंटेंट समाज का आइना होता है, हम वही दिखाते हैं जो समाज में मौजूद है। लेकिन हमें इसे समझदारी और विवेक से दिखाना चाहिए। कुछ चीजें हैं जिन्हें हम इशारे-इशारे में पेश कर सकते हैं। न कि हर चीज को साफ दिखाना चाहिए। परेश ने ये भी बताया कि दर्शकों ने धीरे-धीरे हर दूसरे-तीसरे शो में गालियों और बोल्ड सीन के दिखाई देने से थक जाना शुरू कर दिया था। ये सब कुछ एक सस्ते तरीके से दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास है और कुछ भी नहीं।

जनता की राय और स्वाद पर नियंत्रित

इस पर अब दर्शक थक गए है और जब निर्माता नहीं रुक रहे है, तो सरकार को इस पर कदम उठाना चाहिए। सरकार का काम है जनता की राय और स्वाद को नियंत्रित करना। बता दें कि लॉकडाउन के समय परिवारों के लिए एक साथ बैठकर कंटेंट देखना मुश्किल था। क्योंकि जब भी कोई असहज दृश्य आता, तो लोग बेमन से कमरे से बाहर चले जाते थे। जिससे सामूहिक रूप से कंटेंट देखना और भी कठिन हो गया था।