15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Phir Aayi Hasseen Dillruba Teaser: कातिल हसीना रानी की वापसी, इस बार कौन होगा शिकार?

Phir Aayi Hasseen Dillruba Teaser Out: नेटफ्लिक्स पर मर्डरमिस्ट्री मूवी ‘Phir Aayi Hasseen Dillruba’ का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म 'एक हसीना थी' का सीक्वल है। फिल्म में स्टारर विक्रांत मैसी के साथ बॉलीवुड की हॉटेस्ट अभिनेत्री ‘तापसी पन्नू’ लीड रोल में नजर आएंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Feb 29, 2024

upcoming_movie.jpg

Phir Aayi Hasseen Dillruba Teaser

OTT Release: प्यार का भूत, नेक्स्ट लेवल पागलपन और मर्डरमिस्ट्री की तिगड़ी आपको बहुत जल्द 'फिर आई हसीन दिलरुबा' मूवी में देखने को मिलेगी। नेटफ्लिक्स पर ‘Phir Aayi Hasseen Dillruba’ का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म 'एक हसीना थी' का सीक्वल है। फिल्म में स्टारर विक्रांत मैसी के साथ बॉलीवुड की हॉटेस्ट अभिनेत्री ‘तापसी पन्नू’ लीड रोल में नजर आएंगी। मूवी का पहला पार्ट ('एक हसीना थी') हिट होने के बाद फिल्म मेकर्स को उम्मीद है, कि यह मूवी भी लोगों के दिलों पर राज करेगी। आइए जानते हैं यह मूवी आखिरकार कब रिलीज होगी।


बोल्डनेस की जंजीरों को तोड़ते हुए ‘तापसी पन्नू’ अपनी आगामी थ्रिलर फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में कहर ढायेंगी। फिल्म मेकर्स के मुताबिक मूवी में ढेरों सस्पेंस हैं, साथ में लव डोज का तड़का है। विक्रांत की एक्टिंग जोरदार और खतरनाक है।
टीजर रिलीज करते हुए मेकर्स ने कैप्शन दिया, "रानी की कहानी में प्यार और पागलपन, दोनों अभी बाकी हैं। फिर आई हसीन दिलरुबा जल्द ही आ रही है, केवल नेटफ्लिक्स पर!"

ये भी पढ़ें: हीरोइन ने बीच सड़क पर की पुलिसकर्मी के साथ की गन्दी हरकत, देखें वायरल वीडियो

प्यार भरी रोमांटिक कहानी से रूबरू होने के लिए अभी आप सभी को इन्तजार करना होगा। निर्माताओं ने मूवी रिलीज को लेकर अभी कोई भी आधिकारिक रिलीज डेट सुनिश्चित नहीं की है। ऐसे में उम्मीद है, कि यह मूवी बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी।