12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ का ट्रेलर रिलीज, अबकी बार पकड़ी जाएगी कातिल हसीना?

Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer: तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी स्टारर 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer

Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) स्टारर ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये मूवी ‘हसीन दिलरूबा’ का सीक्वल है। पहले पार्ट का निर्देशन विनील मैथ्यू ने किया था, जबकि दूसरे पार्ट का निर्देशन जयप्रद देसाई ने किया है।

फिर आई हसीन दिलरुबा का ट्रेलर (Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer)

यह भी पढ़ें: Phir Aayi Hasseen Dillruba OTT Release: ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ ओटीटी रिलीज को है तैयार, नोट कर लें डेट

'फिर आई हसीन दिलरुबा' में सनी कौशल और जिमी शेरगिल की भी अहम भूमिका है। फिल्म का ट्रेलर दमदार है। ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में इस बार रानी (तापसी पन्नू) अपने नए आशिक (सनी कौशल) के साथ प्यार पींगे भरेंगी।

कब रिलीज होगी फिर आई हसीन दिलरुबा


वहीं रानी का पति (विक्रांत मैसी) एक बार फिर से उनके प्यार में दीवाना नजर आ रहा है। फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ को कनिका ढिल्लों ने लिखा है। कनिका इस मूवी की को-प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म का निर्माण आनंद एल. राय की कलर येलो प्रोडक्शंस और भूषण कुमार की टी-सीरीज फिल्म्स द्वारा किया गया है। ये फिल्म 09 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।