22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Poacher OTT Release: आलिया की ‘पोचर’ से ओटीटी पर होगा धमाका, जानें किस प्लेटफॉर्म पर काटेगी गदर

Poacher OTT Release: आलिया भट्ट की वेब सीरीज 'पोचर' OTT पर स्ट्रीम हो गई है। इस क्राइम-थ्रिलर फिल्म का लुफ्त आप इस प्लेटफॉर्म पर उठा सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
poacher_ott_release_alia_bhatt_new_movie_stream_23_february_on_amazon_prime_not_netflix.jpg

आलिया भट्ट की 'पोचर' ओटीटी पर हुई रिलीज

Alia Bhatt New Movie Poacher OTT Release: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस आलिया भट्ट अब ओटीटी पर भी धमाका करने आ गई हैं। आलिया की नई शानदार क्राइम-थ्रिलर से भरपूर वेब सीरीज पोचर (Poacher) ओटीटी पर रिलीज हो गई है। इस वेब सीरीज को देख कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस सीरीज के टोटल 8 एपिसोड हैं ये सभी आप इस बड़े प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।


‘पोचर’ की कहानी एक हाथी अशोक की हत्या के इर्दगिर्द घूमती है। इस सीरीज की पहली झलक ही आपको हैरान कर देगी। ‘पोचर’ को आलिया भट्टने प्रोड्यूस किया है। इस सीरीज के डायरेक्टर रिची मेहता है। ये सीरीज एक सच्ची घटना पर आधारित है। यह एक हाथी दांत के अवैध शिकार पर बेस्ड सीरीज है और ये वेब सीरीज आज यानी 23 फरवरी को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: Emraan Hashmi ने महेश भट्ट को किया याद, बेटे के कैंसर पर एक्टर बोले- दुनिया दर्द समझती है पर…

इसे हिंदी के साथ इंग्लिश, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ा भाषा में देखा जा सकता है। इसके ट्रेलर को देखकर फैंस को इस वेब सीरीज का इंतजार था। इसमें हाथी के अवैध शिकार में पुलिस वालों के साथ कई और लोग भी शामिल हैं। अब इसे आप ओटीटी पर देखकर अपना वीकेंड शानदार बना सकते हैं।