26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Prime Video पर ट्रेंड कर रहीं ये 5 मूवीज-सीरीज, चौथी ने रिलीज होते ही OTT पर काटा बवाल

Prime Video Top 5 Trending Movie- Series: इन दिनों बॉक्स ऑफिस से ज्यादा जनता ओटीटी पर समय बिताना पसंद करती हैं। ऐसे ही अब अमेजन प्राइम वीडियो पर ये 5 फिल्में और वेब सीरीज तहलका मचा रही है।

2 min read
Google source verification
Prime Video top 5 Trending

Prime Video top 5 Trending

Prime Video 5 Trending Movies: ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर हर हफ्ते ही फिल्में और वेब सीरीज रिलीज की जाती हैं। साल के शुरुआती पहले महीने जनवरी में भी यही हुआ। कई शानदार मूवीज और सीरीज ने अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दी, लेकिन पिछले कुछ समय से ये 5 फिल्में और सीरीज हैं जो ट्रेंड कर रही हैं। इसमें से एक ने तो बवाल मचाया हुआ है। रोमांस से लेकर थ्रिलर फिल्में इस लिस्ट में शामिल हैं। आइये जानते हैं ये कौन सी 5 ट्रेंड फिल्में और सीरीज हैं…

1.सिंघम अगेन

साल 2024 में सुपरहिट रही फिल्म सिंघम अगेन इस लिस्ट में शामिल हैं। ये फिल्म रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी एक्शन मूवी है। सिंघम अगेन प्राइम वीडियो पर इन दिनों ट्रेंड कर रही है। ये 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें अजय देवगन के साथ-साथ टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं।

2. आई वॉन्ट टू टॉक

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ भी ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म भी दर्शक अमेजन प्राइम वीडियो पर देख रहे हैं और पसंद भी कर रहे हैं। फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ पिछले साल 2024 में 22 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी, इसके बाद इसने ओटीटी पर दस्तक दे दी है और इस फिल्म को जितना प्यार थिएटर में नहीं मिला जो अमेजन प्राइम पर मिल रहा है। यही वजह है कि ये भी ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है।

यह भी पढ़ें: सैफ के 36 लाख के मेडिकल क्लेम पर डॉक्टर ने उठाए सवाल! बोले- आम आदमी के लिए तो बीमा कंपनी…

3. मिस यू

सिद्धार्थ और आशिका रंगनाथ की ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म भी प्राइम वीडियो पर ट्रेंड कर रही है। इसे एन. राजशेखर ने डायरेक्ट किया है। इसकी कहानी ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है। इसे हाल ही में ओटीटी पर स्ट्रीम किया गया है। जो रिलीज होते ही दर्शकों की वॉचिंग लिस्ट में आ गई है।

4. पाताल लोक 2

एक्टर जयदीप अहलावत और इश्वाक सिंह की थ्रिलर सीरीज ‘पाताल लोक’ अपने ने दूसरे सीजन के साथ ओटीटी पर दस्तक दे दी है। इस सीरीज का पिछले 5 साल से इंतजार कर रहे हैं जो अब खत्म हुआ है और यही वजह है कि इसने आते ही प्राइम वीडियो पर तहलका मचा दिया है। साथ ही इसमें कई नए किरदार भी जुड़े हैं। ये भी ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है।

5. द राणा दग्गुबाती शो

ट्रेंडिंग लिस्ट में द राणा दग्गुबाती शो का भी नाम शामिल है। साउथ के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती का ये शो प्राइम वीडियो पर ट्रेंड कर रहा है। ये एक टॉक शो है जिसमें राणा दग्गुबाती सेलेब्स का इंटरव्यू लेते नजर आते हैं। इसका पहला एपिसोड 23 नवंबर 2024 को रिलीज किया गया था।