
फिल्म 'पुष्पा 2' ओटीटी रिलीज
Pushpa 2 OTT Release: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। टीजर रिलीज के बाद से ही इस फिल्म के लिए लोग काफी उत्सुक हैं। इस बीच फिल्म को लेकर नई अपडेट सामने आई है। मेकर्स ने 6 मिनट के एक सीन पर 60 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इस सीन की शूटिंग 30 दिन तक हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 500 करोड़ के बजट में बनी 'पुष्पा 2' के मेकर्स ने 6 मिनट के एक सीन पर 60 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इस फिल्म के म्यूजिक राइट्स और हिंदी सैटेलाइट राइट्स 'टी सीरीज' को बेच दिए हैं। वहीं तेलुगु सैटेलाइट राइट्स को 'स्टार मां' को दिए हैं। वहीं, खबर यह भी है कि नेटफ्लिक्स ने डिजिटल राइट्स लिए हैं और इसके 100 करोड़ दिए हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
'पुष्पा 2' का टीजर अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर रिलीज किया गया था। इस टीजर को अल्लू ने शेयर करते हुए लिखा था, "मैं आप सबके बर्थडे विश के लिए बहुत शुक्रगुजार हूं। मेरा दिल आपके प्यार से भर गया है। प्लीज इस टीजर को मेरी तरफ से थैंक्यू समझें।"
Published on:
11 Apr 2024 02:35 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
