26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pushpa 2 में 6 मिनट के सीन पर खर्च हुए 60 करोड़, बिके ओटीटी राइट्स, जानें किस प्लेटफॉर्म ने मारी बाजी

Pushpa 2 OTT Release: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का टीजर हाल ही में जारी हुआ था, जिसने फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया है। इस बीच फिल्म को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है। चर्चा है कि निर्माताओं ने 6 मिनट के एपिसोड को शूट करने के लिए 60 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जिसे पूरा करने में 30 दिन लगे। केवल ये ही नहीं, फिल्म के ओटीटी राइट्स भी अब खरीदे जा चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Apr 11, 2024

pushpa_2_ott_release

फिल्म 'पुष्पा 2' ओटीटी रिलीज

Pushpa 2 OTT Release: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। टीजर रिलीज के बाद से ही इस फिल्म के लिए लोग काफी उत्सुक हैं। इस बीच फिल्म को लेकर नई अपडेट सामने आई है। मेकर्स ने 6 मिनट के एक सीन पर 60 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इस सीन की शूटिंग 30 दिन तक हुई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 500 करोड़ के बजट में बनी 'पुष्पा 2' के मेकर्स ने 6 मिनट के एक सीन पर 60 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इस फिल्म के म्यूजिक राइट्स और हिंदी सैटेलाइट राइट्स 'टी सीरीज' को बेच दिए हैं। वहीं तेलुगु सैटेलाइट राइट्स को 'स्टार मां' को दिए हैं। वहीं, खबर यह भी है कि नेटफ्लिक्स ने डिजिटल राइट्स लिए हैं और इसके 100 करोड़ दिए हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।


यह भी पढ़ें: इन बॉलीवुड सेलेब्स ने बदला धर्म, अपनाया इस्लाम, जानें क्या थे कारण


'पुष्पा 2' का टीजर अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर रिलीज किया गया था। इस टीजर को अल्लू ने शेयर करते हुए लिखा था, "मैं आप सबके बर्थडे विश के लिए बहुत शुक्रगुजार हूं। मेरा दिल आपके प्यार से भर गया है। प्लीज इस टीजर को मेरी तरफ से थैंक्यू समझें।"