12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Jailer: जानिए किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी रजनीकांत की फिल्म, लोगों को कितना करना होगा इंतजार

Rajinikanth upcoming film Jailer: जेलर 10 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म में रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं। जेलर की बॉलीवुड के साथ-साथ टॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काफी चर्चा है।

2 min read
Google source verification
Rajinikanth upcoming film Jailer Release Date OTT Rights

रजनीकांत

Rajinikanth upcoming film Jailer: तमिल सुपरस्टार रजनीकांत अपनी अपकमिंग फिल्म जेलर को लेकर सुर्खियों में हैं। नेल्सन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्ल्म का बॉलीवुड के साथ-साथ टॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काफी चर्चा है। यह फिल्म निर्देशक नेल्सन के करियर की एक महत्वपूर्ण फिल्म है। जिन्होंने 'कोलामावु कोकिला' और 'डॉक्टर' जैसी सफल फिल्मों से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। लेकिन थलपति विजय के साथ बनाई फिल्म 'बीस्ट' को दर्शकों ने उतनी पसंद नहीं आई।

जानिए जेलर के बारे में
मेगास्टार अपनी आगामी क्राइम थ्रिलर फिल्म जेलर में नजर आने वाले हैं, जिसका पहले (अस्थायी रूप से) नाम थलाइवर 169 था। 17 जून, 2022 को फिल्म को शीर्षक के रूप में जेलर मिला। फिल्म की शूटिंग 2023 की शुरुआत में शुरू हुई और रजनीकांत, मोहन लाल, शिव राजकुमार जैसे शीर्ष नाम कलाकारों में शामिल हुए।

किसने साउंडट्रैक, सिनेमैटोग्राफी का काम किया?
फिल्म की रिलीज डेट अप्रैल 2023 में आने की उम्मीद थी, लेकिन प्रोडक्शन के काम की वजह में देरी हुई, अब रिलीज की नई तारीख '10 अगस्त 2023' को है। इस फिल्म के सिनेमैटोग्राफी का काम विजय कार्तिक कन्नन और आर. निर्मल ने संभाला है, जबकि अनिरुद्ध रविचंदर ने गजब का साउंडट्रैक बनाया है।

फिल्म में रजनीकांत मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और पैन-इंडिया स्टार तमन्ना भाटिया को थलाइवर के साथ भूमिका निभाने के लिए चुना गया है, जिन्हें आखिरी बार तमिल एक्शन फिल्म अन्नात्थे में देखा गया था। रजनीकांत की आने वाली फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसने एक ऐतिहासिक शुरुआत की है। बेंगलुरु में शो सुबह छह बजे से शुरू हो जाएंगे, मल्टीप्लेक्स सीटों की कीमत 800 रुपये से 1400 रुपये के बीच होगी।

जेलर ओटीटी पार्टनर
खबरों के मुताबिक, रजनीकांत की फिल्म जेलर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग की जाएगी। अभी तारीख तय नहीं किया गया है। सिनेमाघरों में रिलीज के बाद ही इसे स्ट्रीमिंग किया जाएगा। फिल्म जेलर 10 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

खबरों के मुताबिक, रजनीकांत ने जेलर के लिए एक भारी भरकम रकम ली है उन्होंने 110 करोड़ रुपए फीस के रुप में लिए हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म का कुल बजट 225 करोड़ है वेंकी रिव्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, USA में जेलर की एडवांस बुकिंग भी काफी अच्छी रही है और पहले ही फिल्म की 17,919 टिकट बिक चुकी हैं।