29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजय लीला भंसाली की ‘गोलियों की रासलीला’ के पूरे हुए 10 साल, इस OTT पर देख सकते हैं फिल्म

Ram Leela Completes 10 Years: ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ के शानदार 10 साल पूरे होने पर भंसाली प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पर इस सफर को याद किया है।

3 min read
Google source verification
sanjay_leela_bhansali_film_ram-leela_completes_10_years_watch_on_amazon_prime_video.jpg

'गोलियों की रासलीला राम-लीला' के शानदार 10 साल पूरे

Ram Leela Completes 10 Years: "गोलियों की रासलीला राम-लीला" के शानदार 10 साल पूरे होने पर भंसाली प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पर इस सफर को याद किया है। इस मौके पर उन्होंने एक खास वीडियो शेयर की जिसमें 10 साल के सफर और पुरानी यादों को दर्शाया गया है। इसके साथ उन्होंने एक कैप्शन लिखा जो फिल्म के सार से मेल खाता था, "एक दशक की शानदार केमिस्ट्री, जोशीले जुनून और लुभावने किरदारों के लिए। #10YearsOfRamLeela के साथ राजाड़ी और सनेरा के बीच प्यार की जंग का जश्न मना रहा हूं।''

ये फिल्म जो 2013 में रिलीज हुई थी, ये न सिर्फ भारतीय सिनेमा में एक नए युग की शुरुआत की, बल्कि फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के लिए बड़ी सफलताओं की एक सीरीज के लिए मंच भी तैयार किया। "राम-लीला" के साथ, संजय लीला भंसाली ने गर्व से भारत की समृद्ध टेपेस्ट्री और संस्कृति को दुनिया के सामने लाने में अपनी महारथ का प्रदर्शन किया और एक सिनेमैटिक मास्टरपीस बनाई जिसने आधुनिकता को अपनाने के साथ-साथ परंपरा का जश्न मनाया।




जानिए भंसाली प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा?

"राम-लीला" सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, बल्कि यह एक शानदार अनुभव था जो राजाडी और सनेरा के बीच प्रेम के एक इमोशनल वॉर की पृष्ठभूमि में सामने आया। भंसाली प्रोडक्शंस के सोशल मीडिया पोस्ट ने फिल्म के सार- शानदार केमिस्ट्री, उग्र जुनून और लुभावने किरदारों को बखूबी दर्शाया है। वीडियो, यादगार सीन्स और झलकियों का एक मोंटाज है, जो 10 साल बाद भी लोगों को प्रभावित कर रहा है और उन्हें फिल्म की यादों में ले जाता है।


फिल्म के हर पहलू में बुनी गई प्रतिभा के कारण "राम-लीला" की सफलता कई तरह की थी। संगीत, दिल को झकझोर देने वाली सिम्फनी जिसे खुद संजय लीला भंसाली ने कंपोज किया था, कोरियोग्राफी गणेश आचार्य की थीं और कॉस्टयूम डिजाइन, रंगों और बनावट का एक जीवंत कैनवास है। "राम-लीला" किसी विजुअसल ट्रीट जैसी थी, जो ग्रैंड सेट बनाने की भंसाली की क्षमता का प्रमाण था, जिसने दर्शकों को सिनेमाई भव्यता की दुनिया में पहुंचा दिया और रवि वर्मन की गहरी नजर के तहत सिनेमैटोग्राफी ने हर फ्रेम को कला के काम में बदल दिया।




राम-लीला के दिल में थी इसकी रणवीर सिंह- दीपिका पादुकोण की मुख्य जोड़ी, जिसके बीच पूरी फिल्म में इलेक्ट्रिक केमिस्ट्री थी। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के जादू ने ना सिर्फ राम और लीला के किरदारों को जीवित किया, बल्कि सिनेमा जगत की जोड़ियों के लिए भी एक स्टैंडर्ड सेट किया। ऐसे में फिल्म के 10 साल बाद भी उनकी जोड़ी दर्शकों के दिल और दिमाग में बनी हुई है और यही चीज इस फिल्म को एक टाइमलेस लव स्टोरी बनाती है।

यह भी पढ़ें: Salman Khan और अनुराग डोभाल के बीच दुश्मनी शुरू

राम लीला ना सिर्फ एक मनोरंजक फिल्म है, बल्कि साथ में यह सनजय लीला भंसाली की असली विरासत का प्रतिक भी है। उनकी भारतीय कहानियों को बेहद अनोखे ढंग से बताने की खासियत, उनके भारतीय सिनेमा के सच्चे उत्तराधिकारी होने का प्रमाण था। इस तरह से मॉडर्न और परंपरा के सहज मेल के साथ भारतीय कहानियों को सबसे प्रामाणिक तरीके से बताने की उनकी क्षमता, उनके निर्देशन कौशल की पहचान बन गई है। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म गोलियों की रासलीला रामलीला को आप ओटीटी प्लेटफार्म वूट और एमजॉन प्राइम पर कभी भी देख सकते हैं।