21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ae Watan Mere Watan on OTT: सारा अली खान मचाएंगी डबल धमाल, बैक-टू-बैक रिलीज हो रहीं ये दो फिल्में

Ae Watan Mere Watan Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ‘ऐ वतन मेरे वतन’ (Ae Watan Mere Watan) और ‘मर्डर मुबारक’ (Murder Mubarak) जैसे दो प्रोजेक्ट्स में एक साथ दिखने वाली हैं। खास बात ये है कि ये मूवीज बैक-टू-बैक रिलीज होंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prateek Pandey

Feb 14, 2024

sara ali khan movie ae watan mere watan and Murder Mubarak world radio day

सारा अली खान अपनी अपकमिंग मूवी को लेकर सुर्खियों में हैं। देशभक्ति पर बनी ये मूवी अगले महीने रिलीज को तैयार है। फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ की रिलीज डेट का एलान वर्ल्ड रेडियो डे के दिन किया गया।


अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर सारा अली खान ने ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का टीजर जारी किया है, जिसमें एक्ट्रेस का दमदार लुक दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में सारा के डायलॉग्स सुनाई दे रहे हैं। सारा की आवाज आती है, ‘नमस्ते देशवासियों, तैयार हो जाइए अग्रेजों से आजादी की आखिरी लड़ाई के लिए। मैं हूं ऊषा और ये है देश का रेडियो।’


सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए कैप्शन लिख है कि ‘देश की कहानी उषा की जुबानी। वर्ल्ड रेडियो डे पर। मूवी ऐ वतन मेरे वतन 21 मार्च, 2024 को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी।’ आपको बता दें कि सारा अली खान की फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ नेटफ्लिक्स पर 15 मार्च को स्ट्रीम होनी है। खास बात ये है कि सारा अली खान की मर्डर मिस्ट्री मूवी ‘मर्डर मुबारक’ देशभक्ति से भरी मूवी ‘ऐ वतन मेरे वतन’ से ठीक 6 दिन पहले नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।