
पाकिस्तानी सीमा हैदर
Seema Haider Pakistan Ticket: पाकिस्तानी सीमा हैदर पर बन रही फिल्म पर संकट अब गहरा गया है। फिल्म निर्माता अमित जानी के साथ आखरी मौके पर बहुत बड़ा खेला हो गया है। सीमा हैदर के वकील AP सिंह ने बताया, अब सीमा हैदर फिल्म में काम नहीं करेंगी। सीमा हैदर पर फिल्म बनाए जाने की घोषणा ने आग में घी का काम किया। लोग उसे पाकिस्तान भेजेने की मांग करने लगे।
समाजवादी पार्टी से जुड़े नेता अभिषेक सोम ने तो बाकायदा सीमा के लिए पाकिस्तान का प्लेन टिकट भी कटवा दिया। उन्होंने टिकट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इसके बाद सीमा हैदर ने एक बार फिर पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है।
पाकिस्तान जाने को लेकर सीमा ने क्या कहा?
उसने कहा है, “मैं सबकुछ छोड़ कर सिर्फ सचिन के प्यार की खातिर भारत आई हूं। मुझे सरकार और जांच एजेंसी पर पूरा भरोसा है। जल्द ही सच सामने आ जाएगा।” पाकिस्तान भेजे जाने के सवाल पर सीमा हैदर ने कहा, “अब तो मेरी लाश ही भारत से जाएगी।”
सीमा बोली- मैं सचिन से प्यार करती हूं
सीमा हैदर ने आगे कहा, “ये मैं सिर्फ कहने के लिए नहीं कह रही हूं, बल्कि करके भी दिखाऊंगी। मैं सचिन से प्यार करती हूं और सिर्फ प्यार की खातिर सबकुछ छोड़कर यहां आई हूं। पहले पति से मेरा तलाक हो चुका है। सचिन के परिवार से बहुत प्यार मिल रहा है। उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नही हैं, फिर भी यहां आई क्योंकि मैं उससे सच्चा प्यार करती हूं।”
सीमा ने इस दौरान बताया, “मैंने कोई फिल्म साइन नहीं की है। मैं अपनी एक वीडियो बनवाई थी, लेकिन उसमें प्रोड्यूसर अमित जानी ने मुझसे झूठ बोला था कि उसे हमारे वकील एपी सिंह ने भेजा है।”
सीमा के लिए किसने कटवाया पाकिस्तान का टिकट?
सीमा को फिलहाल उम्मीद है कि उसे भारतीय नागरिकता मिलेगी और देश उसे स्वीकार करेगा। विवाद की शुरुआत डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अमित जानी के उस बयान से हुई। जिसमें उन्होंने सीमा हैदर की कहानी पर फिल्म बनाने की घोषणा की। अमित जानी ने इस फिल्म का नाम 'कराची टू नोएडा' रखा।
उन्होंने फिल्म के लिए ऑडिशन भी लिए हैं। साथ ही सीमा के पहले पति गुलाम हैदर को भी दिल्ली या मुंबई आने को कहा है। इसी के बाद सपा से जुड़े होने का दावा करने वाले मेरठ के अभिषेक सोम ने प्लेन का टिकट और फिल्म के पोस्टर की तस्वीर शेयर किया था।
MNS ने भी धमकी
सपा नेता अभिषेक सोम के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने भी अमित जानी को चेवावनी दी। MNS नेता अमय खोपकर का कहना था कि पाकिस्तानी महिला को लेकर न तो कोई फिल्म बनाई जाए और न ही कोई रोल ऑफर किया जाए, नहीं तो बुरा होगा।
अमित जानी ने इस चेतावनी का जवाब देते हुए कहा, “मैं 19 अगस्त को मुंबई जाऊंगा। MNS में दम है तो मुझ पर हमला करके दिखाए।” इससे पहले उन्होंने सपा नेता पर भी पलटवार किया था। सीमा हैदर ने सोमवार को तिरंगा झंडा फहराया। इसी दौरान सीमा ने कई खुलासे किए।
Updated on:
16 Aug 2023 01:09 pm
Published on:
16 Aug 2023 01:07 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
