
सीमा हैदर और सचिन
Seema Haider Film: आजादी के 75 वर्ष के समापन के मौके पर इस साल स्वतंत्रता दिवस पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस बीच सीमा हैदर ने सचिन के साथ मिलकर 'हर घर तिरंगा' कैंपन में हिस्सा लिया। सीमा हैदर ने 'भारत माता की जय' के नारे नारे लगाए। वहीं, 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे भी लगाए। इस दौरान सीमा ने जमकर 'वंदे मातरम' बोला।
पाकिस्तान मुर्दाबाद का लगाया नारा
सीमा हैदर ने सचिन के साथ नोएडा के रबूपुरा स्थित अपने घर में रविवार को तिरंगे जैसी साड़ी पहनी। इतना ही नहीं माथे पर जय माता दी लिखी चुनरी पहनने के बाद तिरंगा फहराया। इस दौरान उसके साथ चारों बच्चे, सचिन, सचिन के पिता नेत्रपाल और वकील एपी सिंह भी मौजूद थे। सीमा और उसके बच्चों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया। साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद भी कहा।
सीमा हैदर ने कहा, “आज मैंने अपने घर पर तिरंगा फहराया है और अब मैं हिंदुस्तान की ही हूं। अगर मौका अगर मौका मिला तो गदर-2 मूवी देखने जरूर जाऊंगी। सीमा हैदर ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जय के भी नारे लगाए।”
कोई फिल्म साइन नहीं की है सीमा
सीमा ने इस दौरान बताया, “मैंने कोई फिल्म साइन नहीं की है। मैं अपनी एक वीडियो बनवाई थी, लेकिन उसमें प्रोड्यूसर अमित जानी ने मुझसे झूठ बोला था कि उसे हमारे वकील एपी सिंह ने भेजा है।” खबरों के मुताबिक मेरठ के अमित जानी ने सीमा हैदर को फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था। अब कहा जा रहा है कि सीमा और सचिन को लेकर चल रही तमाम खबरों के कारण वे कोई काम नहीं कर पा रहे हैं।
प्रेगनेंसी पर क्या बोली सीमा हैदर
तिरंगा फहराने के बाद सीमा हैदर से प्रेगनेंसी को लेकर सवाल किया तो सीमा हैदर ने कहा, "ये बात मैं नहीं कहना चाहूंगी कि प्रेगनेंसी है या नहीं। ये मेरा निजी मामला है। मैं सबको बताना भी नहीं चाहती। अगर मैं बोलूंगी तो नजर लग जाती है। इस बारे में कोई बात न की जाए। ये मेरा निजी मामला है।"
Updated on:
14 Aug 2023 08:33 pm
Published on:
14 Aug 2023 08:32 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
