7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सीमा हैदर का ID कार्ड और फैमिली रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिला, गुलाम हैदर से शादी के लिए दिया एफिडेविट भी सामने

Seema Haider: सीमा हैदर के आईडी कार्ड और फैमिली रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी सामने आई है।

2 min read
Google source verification
seema haider

सीमा (दांये), उसके नाम से पाक सरकार की ओर से जारी आईडी कार्ड।

Seema Haider News: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर की आई और कुछ दूसरे दस्तावेज सामने आए हैं। इसमें सीमा हैदर का आईडेंटिटी कार्ड, उसका पति और बच्चों के साथ फैमिली रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और सीमा की तरफ से गुलाम हैदर से शादी के लिए दिया गया एफिडेविट शामिल है। ये दस्तावेज सीमा और सचिन की अपने बारे में बताई गई कहानी पर कई बड़े शक पैदा करते हैं।


कैसे अलग हैं दस्तावेज और सीमा के दावे
पाकिस्तान के Geo News ने सीमा से जुड़े ये दस्तावेज साझा करते हुए एक स्टोरी की है। इन दस्तावेजों और सीमा के दावों को देखें तो सबसे बड़ा हेरफेर सीमा की उम्र का लगता है। सीमा ने भारत में आने के बाद अपनी उम्र 30 साल बचाई है। सीमा का जो आईडी कार्ड सामने आया है, उसमें उसकी जन्मतिथि 2002 दर्ज है। ऐसे में उसकी उम्र सिर्फ 21 साल होती है।

सीमा का ID कार्ड और उसके परिवार का फैमिली रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट IMAGE CREDIT:


3 साल में 4 बच्चों को दिया जन्म
सीमा का जो फैमिली रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट है, उसमें उसके सबसे बड़े बच्चे की जन्मतिथि 1 जनवरी 2018 और चौथे बच्चे की जन्मतिथि 2 जनवरी 2021 है। सीमा ने 3 साल के अंदर 4 बच्चों को जन्म दिया है। इनमें 2 बच्चे जुड़वां भी नहीं हैं। ऐसे में 36 महीने में 4 बच्चों के जन्म की बात सही नहीं जंचती है।

सर्टिफिकेट जो सीमा ने अदालत में शादी के वक्त दिया था। IMAGE CREDIT:


गुलाम हैदर से शादी के लिए दिया था झूठा सर्टिफिकेट
सीमा का एक एफिडेविट भी सामने आया है। जो उसने जैकबाबाद कोर्ट में 15 फरवरी, 2014 में दिया था। इस एफिडेविट में सीमा ने उस वक्त खुद को 19 साल की बताया था। खुद को बालिग बताते हुए सीमा ने गुलाम हैदर के साथ रहने की ख्वाहिश का इजहार किया था। जिसे कोर्ट ने मानते हुए उसे शादी की इजाजत दे दी थी। फैमिली रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और आईडी के हिसाब से सीमा की उम्र 2014 में 12 साल की ही होती है। ऐसे में या तो उसने सर्टिफिकेट झूठा दिया था या फिर आईडी बाद में फर्जी बनाई गई। सच तो जांच के बाद सामने आएगा लेकिन ये कुछ सवाल जरूर हैं, जो पूरे मामले में कुछ शक पैदा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सीमा हैदर पर पाक खुफिया एजेंसी की अपनी सरकार को भेजी रिपोर्ट लीक! तो ये है सोशल मीडिया स्टार बनी इस महिला का 'सच'