26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीमा हैदर पर पाक खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट में अहम खुलासा, अपनी सरकार को किया निश्चिंत

Seema Haider: सीमा हैदर पर भारत के साथ-साथ पाकिस्तान की एजेंसियां भी एक्टिव हैं और मामले पर निगाह रख रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Seema haider

सीमा हैदर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन के साथ।

Seema Haider News: पाकिस्तान से नेपाल और फिर भारत पहुंची सीमा हैदर की इन दिनों काफी चर्चा है। नेपाल में प्रेमी सचिन के साथ रह रही सीमा क्यों भारत आई हैं, इस पर देश की खुफिया एजेंसियां माथापच्ची कर रही हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां भी सीमा के बारे में एक्टिव हैं। पाकिस्तान की सरकार ने सीमा पर अपनी खुफिया एजेंसियों से रिपोर्ट मांगी थी। इस रिपोर्ट के बारे में पाक के एक उर्दू अखबार ने रिपोर्ट छापी है। माना जा रहा है कि अखबार ने अपने सूत्रों के जरिए रिपोर्ट के बारे में सीक्रेट जानकारी जुटाई है।

जासूस या प्रेम दीवानी, पाक की खुफिया एजेंसी ने सीमा को क्या माना?
पाकिस्तान के एक बड़े दैनिक उर्दू अखबार के मुताबिक, "खुफिया एजेंसियों की सरकार को सौंपी रिपोर्ट में कहा गया है कि सीमा का देश छोड़कर जाने और भारत के हिंदू शख्स के साथ रहने के पीछे कोई साजिश नजर नहीं आती है। ऐसा लगता है कि 'प्यार' के चलते ही सीमा ने इतना बड़ा कदम उठाया है। इसके अलावा उसके देश छोड़ने का कोई दूसरा मकसद अभी तक नहीं मिला है।"

भारत की कंपनियां भी कर रहीं पूछताछ
सीमा हैदर से भारत में भी कई एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। यूपी ATS की टीम हाल ही में ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव पहुंची थी, जहां सीमा और सचिन रह रहे हैं। यूपी एटीएस के अलावा आईबी और स्थानीय पुलिस भी इस मामले में कई एंगल पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: अमीषा पटेल ने माता-पिता पर कर दिया था केस, लगाए थे शर्मिंदा करने वाले आरोप