24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Seema Haider: सीमा हैदर ने ‘भारतीयों’ के साथ आखिरी मौके पर कर दिया बहुत बड़ा ‘खेला, अब क्या होगा?

Seema Haider News: पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर ने आखिरी मौके पर जो किया है, उसे सुनकर हर कोई हैरान है।

2 min read
Google source verification
seema_haider_film_reject.jpg

Seema Haider: पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर ने निर्माता अमित जानी को झटका देते हुए फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया है। इस बात की जानकारी सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने दी है। सीमा के वकील एपी सिंह ने बताया कि सीमा ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया है।

अमित जानी ने सीमा और सचिन की लव स्टोरी पर एक फिल्म बनाने की घोषणा की थी। इसके अलावा अमित जानी ने सीमा को उदयपुर में हुए दर्जी कन्हैयालाल हत्याकांड पर बना रहे अपनी में काम करने का ऑफर दिया था। जानी ने सीमा को इस फिल्म के लिए रॉ एजेंट का रोल ऑफर किया था। कहा जा रहा था कि इसके लिए सीमा ने हां भी कह दिया था। लेकिन अब सामने आ रहा है कि सीमा ने अमित जानी की फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया है।

सीमा हैदर फिल्मों में काम नहीं करेगी, ये कहना है सीमा के वकील ए पी सिंह का। ये बात वकील ए पी सिंह ने रविवार को बोली। दरअसल, ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत रविवार को सीमा हैदर ने रबूपुरा स्थित अपने घर पर तिरंगा फहराया। वहां ए पी सिंह भी मौजूद थे। वहां वकील ए पी सिंह ने ये बातें बोली। सीमा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी वकील ए पी सिंह के साथ तिरंगा फहरा रही हैं।

उधर, इस बीच एक नेता ने सीमा के लिए पाकिस्तान का टिकट बुक करा दिया है। ये नेता है अभिषेक सोम, जो सपा से जुड़े हुए हैं।

ये टिकट सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के एक नेता ने शेयर किया है। ट्विटर पर समाजवादी पार्टी के नेता अभिषेक सोम ने टिकट की तस्वीरें शेयर की।

अभिषेक ने टिकट और फिल्म के पोस्टर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, '#SeemaHaider देश के गद्दारों को हिंदुस्तान में रहने के लिए कोई जगह नहीं मिलेगी, अपनी हीरोइन को लेकर पाकिस्तान चले जाइए, अमित जानी देश के अंदर हिंदू-मुस्लिम दंगा कराना चाहता है।'