
शिवानी कुमारी के करीबी का हुआ निधन
Shivani Kumari: बिग बॉस ओटीटी 3 फेम शिवानी कुमारी ने मौत का व्लॉग बनाया है, जिसे उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर भी किया है। इस वीडियो में शिवानी ने डेडबॉडी से लेकर अरथी तक सब चीजें दिखाई है। सिचवेशन चाहें जैसी हो, उनका कैमरा किसी भी वक्त नहीं रुका। आइए जानते हैं कि आखिर शिवानी ने किसकी मौत का व्लॉग बनाया है।
शिवानी कुमारी ने यह व्लॉग उनके गांव में हुई एक लड़की की मौत पर बनाया है। इसमें गांव की औरतों की चीख-पुकार से लेकर डेडबॉडी और अरथी सब कुछ रिकॉर्ड है। इसमें शिवानी यह भी कहती हैं कि अगर लकड़ियां कम पड़ें तो उनके घर से ले लेना। व्लॉग की शुरुआत में शिवानी कहती हैं कि जो होना होता है उसे कोई नहीं टाल सकता है, जितने दिन की उनकी जिंदगी लिखी थी….। इसके बाद शिवानी अपने व्लॉग में कहती हैं, "हाय फ्रेंड्स, मेरे नए व्लॉग में स्वागत है। अभी मुझे पता चला है कि राधा जी की बिटिया रश्मि खत्म हो गई है तो हम वहीं जा रहे हैं। हमें पता नहीं था, हम स्कूल से अभी लौटे हैं।"
यह भी पढ़ें: Shivani Kumari Networth: बिग बॉस ओटीटी 3 की शिवानी कुमारी की महीने की कमाई लाखों में, जानिए कुल नेटवर्थ
शिवानी कुमारी उस घर जाती है, जहां मौत हुई होती है। इसके बाद पोस्टमार्टम से आई बॉडी के पास से शूटिंग शुरू होती है। इस दौरान गांव वालों का रो-रोकर बुरा हाल होता है। शिवानी के कैमरे में रोने से लेकर जमीन पर रखी बॉडी और अरथी बनाने से लेकर सब कुछ कैद होता है। वीडियो में शिवानी कुछ औरतों से बातचीत करती भी दिखती है, जिसमें वह घटना के बारे में पूछती हैं।
मौत का व्लॉग देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आप व्लॉग बनाओ ठीक है, लेकिन किसी के चले जाने पर वीडियो अच्छा नहीं लगता।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कंटेंट के लिए कुछ भी कर लेते हैं लोग।' अन्य यूजर ने लिखा, 'किसी की डेथ को भी कंटेंट बनाकर यूज कर लिया।' वहीं कुछ यूजर्स ने शिवानी की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि आप बहुत अच्छी है, सबकी मदद करती हो, भगवान करे आप हमेशा खुश रहे और आगे बढ़ें।
Published on:
17 Aug 2024 03:16 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
