5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss OTT 2: जानिए कौन है BC Aunty? जो ‘बिग बॉस OTT 2’ में वाइल्ड कार्ड से कर रही हैं एंट्री

Bigg Boss OTT 2 BC Aunty: 'बिग बॉस ओटीटी 2' में अब स्नेहिल दीक्षित मेहरा यानी बीसी आंटी की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। इससे पहले फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव और एक्ट्रेस एंड इन्फ्लुएंसर आशिका भाटिया बतौर वाइल्ड कार्ड सदस्य दाखिल हुए हैं।

2 min read
Google source verification
Snehil Dixit Mehra BC Aunty wild card entry in Bigg Boss OTT 2

स्नेहिल दीक्षित मेहरा

Bigg Boss OTT 2 BC Aunty: 'बिग बॉस ओटीटी 2' लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है। इसका ग्रैंड फिनाले अगले महीने 13 अगस्त को होने वाला है। इसलिए शो के मेकर्स शो में वाइल्ड कार्ड एंट्रीज करवा रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव और एक्ट्रेस एंड इन्फ्लुएंसर आशिका भाटिया बतौर वाइल्ड कार्ड सदस्य दाखिल हुए हैं।

अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। जो इस सीजन में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर BC आंटी के नाम से फेमस ‘स्नेहिल दीक्षित मेहरा’ अब बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली हैं। शो के मेकर्स ने उनके नाम पर मुहर भी लगा दी है। लेकिन इससे पहले आप सोशल मीडिया की फेमस BC आंटी के बारे में जान लीजिए।

जानिए कौन है सोशल मीडिया की फेमस BC आंटी?
सोशल मीडिया पर BC आंटी के नाम से फेमस स्नेहिल मेहरा एक एक्ट्रेस, कंटेंट क्रिएटर, इन्फ्लुएंसर, राईटर और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। वह एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी की कंटेंट हेड भी रह चुकी हैं। सोशल मीडिया पर इनके वीडियोज काफी पॉपुलर हैं।

इतना ही नहीं स्नेहिल मेहरा ने बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के असोसिएट डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है। स्नेहिल मेहरा इंडस्ट्री में कई वर्षों से काम कर रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं स्नेहिल मेहरा की पॉपुलैरिटी कब बढ़ी और कैसे बढ़ी।

लॉकडाउन के दौरान मिली पॉपुलैरिटी
कोविड काल में लॉकडाउन के दौरान स्नेहिल का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में क्वारंटीन जोशी, कोविड अवस्थी, कोरोना पाल सिंह और आत्मनिर्भर केलावाला जैसे नाम थे। इस वीडियो ने स्नेहिल को रातोंरात ‘बीसी आंटी’ के नाम से मशहूर कर दिया था। BC का मतलब यहां Bheri Cute से है।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड फिल्में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड से वेब सीरीज भी करते हैं कॉपी-पेस्ट, पढ़िए उन सीरीजों के नाम

स्नेहिल मेहरा वेब सीरीज 'अपहरण' में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने कुछ टीवी सीरियलों का स्क्रीनप्ले भी लिखा है, जिनमें 'दिल से दिल तक' भी शामिल है। इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला लीड रोल में थे। सोशल मीडिया पर ‘बीसी आंटी’ बनकर लोगों को गुदगुदाने वाली स्नेहिल बिग बॉस के घर में क्या कमाल दिखाती हैं ये देखना वाकई दिलचस्प होगा।