
OTT पर 'स्क्विड गेम 2' की रिलीज होने को है तैयार
Squid Game 2 OTT Release Date: सुपरहिट कोरियन वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। मेकर्स ने 'स्क्विड गेम 2' की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। यह सीरीज का इंतजार फैंस को लंबे समय से था, जो अब जल्द खत्म होने वाला है क्योंकि मेकर्स ने ड्रामा सीरीज 'स्क्विड गेम 2' की रिलीज डेट ऑफिशियल तौर पर अनाउंस कर दिया है। साथ ही इसके तीसरे सीजन के बारे में भी अपडेट दिया है। आइए जानते हैं कि 'स्क्विड गेम 2' किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी।
'स्क्विड गेम 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हालांकि, इसके लिए आपको बस थोड़ा-सा इंतजार करना होगा क्योंकि 'स्क्विड गेम 2' का प्रीमियर 26 दिसंबर, 2024 को होगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इसका अपडेट दिया है। साथ ही यह भी बताया है कि 'स्क्विड गेम' का तीसरा सीजन 2025 में आने वाला है। बता दें कि 'स्क्विड गेम' 17 सितंबर, 2021 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। अब तीन साल बाद इसका दूसरा सीजन आने के लिए तैयार है।
Published on:
01 Aug 2024 10:11 am
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
