Rhea Chakraborty ने चलते MTV Roadies S19 show में सुनाई दुख भरी दास्तान
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती इन दिनों एमटीवी रोडीज के सीजन19 में बतौर गैंग लीडर नजर आ रही हैं. शो के एक एपिसोड का वीडियो रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमे रिया शो के एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए अपने और सुशांत से जुड़े किस्से को शेयर करके कह रही हैं कि, बहुत से लोगों ने उनके बारे में भी बहुत सारी बातें बोली हैं. 'मुझे कई सारे लेबल भी दिए हैं ..लेकिन क्या मैं उन लेबलों को एक्सेप्ट करूंगी? क्या मैं उनकी वजह से अपनी लाइफ जीना छोड़ दूंगी..बिल्कुल भी नहीं आप बस लोगों की मत सुनो, खुद की करो...कौन हैं वो जो आपके बारे में इतना कुछ प्रेडिक्ट करके बोलते रहते हैं *****