1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sunflower 2: ‘सनफ्लावर’ सोसाइटी में दोबारा लौटा कातिल, सस्पेंस, थ्रिलर और कॉमेडी से घूम जाएगा दिमाग, इस ओटीटी पर होगी स्ट्रीम

Sunflower 2: सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की वेब सीरीज (Web Series) ‘सनफ्लावर 2’ (Sunflower 2) जल्द ही दर्शकों का माइंड ब्लो करने ओटीटी (OTT) पर आ रही है। आइए जानते हैं क्या कपूर की मर्डर मिस्ट्री सुलझेगी? या खड़े होंगे नए सवाल।

2 min read
Google source verification
sunflower_2 release date announced

Sunflower 2 Release Date: कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की वेब सीरीज (Web Series) सनफ्लावर का दूसरा पार्ट ‘सनफ्लावर 2’ (Sunflower 2) ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है। सनफ्लावर के पहले पार्ट को ओटीटी (OTT) पर खूब देखा गया था। कहानी जिस मोड़ पर छूटी थी अब फिर वहीं से शुरू होगी। इस बार दर्शकों को डबल सस्पेंस, थ्रिल और कॉमेडी का डोज मिलने वाला है। इस बार एक्ट्रेस अदा शर्मा भी सुनील ग्रोवर के साथ नजर आएंगी।

मूवी का ट्रेलर गुरुवार 15 फरवरी को रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर बेहद सस्पेंस भरा हुआ नजर आ रहा है। पहले भाग में जो मिस्टर कपूर की मौत की गुत्थी अनसुलझी रह गई थी। उसे इंस्पेक्टर की भूमिका में एक्टर रणवीर शौरी सुलझाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अदा शर्मा रोजी मेहता के कैरेक्टर में अपनी बोल्डनेस का जलवा बिखेरती नजर आएंगी साथ ही कॉमेडी और सस्पेंस भी क्रिएट करेंगी। ट्रेलर देख के एक ही सवाल उठता है, क्या कपूर की मौत का राज खुल पाएगा?

ओटीटी से जुड़ी ताजा खबरें यहां पढें

सनफ्लावर-2 ओटीटी के जी5 पर 1 मार्च 2024 को रिलीज होगी। वहीं एक्टर सुनील ग्रोवर ने कहा कि “मैं फैंस के सामने सनफ्लावर-2 को पेश करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। मुझे पता है कि वो सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहले सीजन में जो जबर्दस्त प्यार मिला, मुझे उम्मीद है कि फैंस दूसरे सीजन को भी पसंद करेंगे।”