Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा का शो ' ग्रेट इंडियन कपिल शो' एक बार फिर सीजन 3 के साथ लौटा है, और इस बार शो के पहले एपिसोड में मेहमान हैं बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान। बता दें कि शो का प्रोमो पहले ही फैंस के बीच काफी उत्साह पैदा कर चुका है। इसके साथ ही एक एनाउंसमेंट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
कपिल शर्मा के शो में सलमान की एंट्री से पहले सुनील ने उड़ाया मजाक, वायरल हुआ BTS वीडियो बता दें कि इस वीडियो में सुनील ग्रोवर, सलमान खान की मिमिक्री करते नजर आते हैं और उनकी मजेदार एक्टिंग देखकर सलमान खुद भी जोर-जोर से हंसने लगते हैं। इस नए सीजन की एक बीटीएस क्लिप में सुनील ग्रोवर सूट पहने हुए सलमान की स्टाइल, हाव-भाव और बोलने के अंदाज की नकल करते हैं, जिससे सेट पर सभी हंस-हंसकर लोटपोट होते नजर आ रहे हैं।
इसके बाद कपिल शर्मा, सलमान से ये पूछते हैं कि क्या वो शो के पहले एपिसोड में नजर आएंगे। जैसे ही सलमान जवाब देने लगते हैं, सुनील बीच में टपक पड़ते हैं और खुद ही जवाब देने की कोशिश करते हैं। कपिल इस पर हंसते हुए कहते हैं, 'मैं असली वाले से पूछ रहा हूं'।
इतना ही नहीं, जब कपिल सलमान से कहते हैं कि वो यह लाइन बोले, इस शनिवार, हमारा परिवार बढ़ेगा, तो सुनील एक बार फिर कूद पड़ते हैं और इसे सलमान के स्टाइल में स्वैग और ड्रामा के साथ बोलते हैं, जिसे देख फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे है।
Published on:
22 Jun 2025 01:34 pm