
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ का दूसरे दिन का कलेक्शन आया सामने
Gadar 2 Release On OTT: सनी देओल की ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और इसी के साथ ये जमकर कमाई भी कर रही है। अपनी शुरुआती 10 दिनों में 375.10 करोड़ की कमाई कर इसने साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ को भी पीछे छोड़ दिया है।
ओटीटी पर भी कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है
इस फिल्म को ऑडियन्स का बहुत प्यार मिल रहा है। सिनेमाघरों के बाद लोग इस फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए बेताब हैं। अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनीं गदर 2 अब तक कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है। अब ऐसे में
उम्मीद की जा रही है ओटीटी पर भी ये फिल्म कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
ओटीटी के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा। नियम की माने तो कोई भी फिल्म सिनेमाघरों पर रिलीज होने के चार हफ्ते बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है। लेकिन गदर 2 के साथ ऐसा नहीं होगा, इसे जल्द रिलीज करने का निर्णय लिया गया है। गदर 2 के प्रोड्यूसर ने ईटाइम्स से बातचीत में इसकी रिलीज डेट की जानकारी दी है।
जानिए कब ओटीटी पर रिलीज होगी गदर 2
उन्होंने कहा, “गदर 2 रिलीज के कम से कम दो महीने बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। ओटीटी रिलीज डेट अभी तक फाइनल नहीं हुई है। लेकिन हां, दिवाली के समय ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे सकती है।” गदर 2 जी5 पर रिलीज हो सकती है क्योंकि वो फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं।
इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
प्रोड्यूसर ने बताया, “जी के पास फिल्म के डिजिटल और सैटेलाइट दोनों राइट्स हैं। बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है जिसकी वजह से डिजिटल स्ट्रीमिंग में देरी की जा रही है।” फिल्म जल्द ही 400 करोड़ के क्लब में 12 वें दिन तक यानी मंगलवार तक शामिल हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो ये फिल्म तेज रफ्तार में कमाई करने वाली फिल्मों में एक और रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती है।
Published on:
22 Aug 2023 01:39 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
