12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Taali Movie: सुष्मिता सेन की सीरीज ताली का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, ट्रांसजेंडर के किरदार में आएंगी नजर

Taali Movie: सुष्मिता सेन की ताली सीरीज जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इस सीरीज का मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Taali Movie

सुष्मिता सेन की सीरीज ताली का पोस्टर हुए रिलीज

Taali Movie: एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की ट्रांसजेंडर के किरदार में आने वाली सीरीज ताली का मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है। इस पोस्टर में एक लाल रंग के बिंदी में सुष्मिता सेन का चेहरा उभरते हुए दिखाई देता है। इस सीरीज में सुष्मिता सेन कार्यकर्ता गौरी सावंत की भूमिका में नजर आएंगी। गौरी सावंत, जिनका जन्म गणेश के रूप में हुआ था, ने राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण मामले में याचिकाकर्ताओं में से एक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 2013 में दायर इस मामले में 2014 में सुप्रीम कोर्ट का अंतिम फैसला आया, जिसमें ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को तीसरे दर्जे के रूप में मान्यता दी गई।

JioCinema पर होगी रिलीज
सीरीज ताली के पोस्टर में कैप्शन में लिखा है, “लाख गिरा दे बिजली मुझपे, मैं तो सतरंग बनु। #हैप्पीप्राइड।” सुष्मिता को यह कहते हुए सुना जाता है, "मैं ताली बजाती नहीं बजाती हूं।" कुछ महीने पहले, सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो डाला और घोषणा की कि उन्होंने शूटिंग पूरी कर ली है। अपने डायरेक्टर को धन्यवाद देते हुए, एक्ट्रेस ने कहा, "मैंने अब तक जितने भी शांत और सबसे मानवीय निर्देशकों के साथ काम किया है, उनमें से एक होने के लिए @ravijadhavofficial को धन्यवाद...अमोल के नेतृत्व वाली निर्देशन टीम...आभार।" ताली का निर्देशन रवि जाधव ने किया है और यह JioCinema पर रिलीज़ होगी।