1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT पर मौजूद है ये सस्पेंस वाली हॉरर फिल्म, क्लाइमैक्स देख रह जाएंगे हैरान

Suspenseful Horror Film: डर और रहस्य से भरी कहानियां फैंस को खूब पसंद आ रही हैं। तो आइए जानते है सांसें रोक देने वाले सस्पेंस और खौफनाक इस फिल्म के बारें में...

2 min read
Google source verification
OTT पर मौजूद है ये सस्पेंस वाली हॉरर फिल्म, क्लाइमैक्स देख रह जाएंगे हैरान

(फोटो सोर्स: The Texas Chain Saw Massacre X)

Horror Film: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों हॉरर फिल्मों की मांग तेजी से बढ़ रही है। डर और रहस्य से भरी कहानियां दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं। इसी कड़ी में एक क्लासिक हॉरर फिल्म फिर से चर्चा में आ गई है। जो दर्शकों को सांसें रोक देने वाले सस्पेंस और खौफ के साथ बांधकर रखने वाली है। बता दं कि इस फिल्म का नाम है 'द टेक्सास चेन सॉ मैसेकर'। जो अब अमेजन प्राइम वीडियों पर स्ट्रीम हो रही है। इस फिल्म में 1974 की डरावनी कहानी है। जो आज भी रोंगटे खड़े कर देती है।

फिल्म का क्लाइमैक्स देख रह जाएंगे हैरान

बता दें कि इस फिल्म की कहानी टेक्सास राज्य में घटित होती है, जहां एक युवती सैली हार्डेस्टी अपने भाई फ्रैंकलिन और तीन दोस्तों के साथ सड़क यात्रा पर निकलती है। उनका मकसद अपने दादा की कब्र की जांच करना होता है। क्योंकि इलाके में कब्रों की चोरी की खबरें फैली होती हैं, और एक अनजान लिफ्टर जो उन्हें एक फार्महाउस के रास्ते में दिखाई देता है। लेकिन उसका व्यवहार अजीब और खतरनाक होता है। इसके बाद वे एक सुनसान पेट्रोल पंप और फिर अपने दादा के पुराने घर की ओर बढ़ते हैं।
यहां से कहानी मोड़ लेती है, जब दो दोस्त, किर्क और पाम, पास के एक फार्महाउस में जाते हैं और वहां उनका सामना होता है एक डरावने नकाबपोश हत्यारे से, जिसे लेदरफेस कहा जाता है। लेदरफेस और उसका परिवार नरभक्षी होते हैं और एक-एक करके सभी दोस्तों को अपना शिकार बनाते हैं।

फिल्म का आखिरी हिस्सा बेहद है दिल दहला देने वाला

हालांकि इस फिल्म का आखिरी हिस्सा बेहद तनावपूर्ण और दिल दहला देने वाला है, जहां सैली अपनी जान बचाने के लिए भागती है। वह किस्मत से इस भयानक नरसंहार से बच पाएगी या नहीं, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। जब आप इस फिल्म को देखेंगे तो आप अपनी सीट से नहीं उठ पाएंगे। ये फिल्म सबसे पहले 1974 में रिलीज हुई थी और इसे टोबे हूपर ने डायरेक्ट किया था। इस क्लासिक मूवी में मर्लिन बर्न्स, एलन डेंजिगर, पॉल ए पार्टिन, विलियम वाइल, और टेरी मैकमिन जैसे कलाकारों ने दमदार अभिनय किया है।