
'द केरल स्टोरी' इस OTT पर होगी रिलीज
January OTT Release: साल 2024 शुरू हो चुका है। ओटीटी पर रिलीज होने वाली कई फिल्मों की लाइन लग चुकी हैं। 'टाइगर 3' से लेकर 'एनिमल' तक कई ब्लॉकबस्टर फिल्मे ऑनलाइन आने को तैयार हैं। ऐसे में 2023 की सबसे कॉन्ट्रोवर्सी में रही फिल्म 'द केरल स्टोरी' जल्द OTT पर आने वाली है। अदा शर्मा की फिल्म ने पूरे देश में विवाद खड़ा कर दिया था इस फिल्म को पहले कोई प्लेटफॉर्म रिलीज के लिए नहीं मिल रहा था पर आखिरकार इस प्लेटफॉर्म पर फिल्म रिलीज होगी।
विवादित फिल्म होगी ओटीटी पर रिलीज
5 मई 2023 को रिलीज हुई 'द केरल स्टोरी' रिलीज के साथ ही 2023 की सबसे चर्चित फिल्म बनी थी। रिलीज होने से पहले और काफी दिन बाद तक ये फिल्म विवादों में घिरी रही थी। फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर कई जगह हंगामा भी देखने को मिला था। विवादों में रहने के बावजूद भी द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर करोड़ो रुपए कमाए थे।
इस प्लेटफॉर्म पर होगी 'द केरल स्टोरी' रिलीज
'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी मुख्य भूमिका में थीं। अब ये फिल्म जनवरी में ओटीटी पर आने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जी5 ने 'द केरल स्टोरी' के ओटीटी राइट्स सफलतापूर्वक हासिल कर लिए हैं। फिल्म जी5 पर स्ट्रीम होगी।
'द केरल स्टोरी' का ओटीटी डेब्यू जनवरी 2024 में होगा। पर अभी तक इसे लेकर कोई आफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
Published on:
08 Jan 2024 11:54 am
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
