13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंतजार खत्म! ‘द केरल स्टोरी’ इस तारीख को ओटीटी पर होगी रिलीज

‘द केरल स्टोरी’ को ओटीटी पर रिलीज करने की घोषणा हो चुकी है। आइए जानते हैं इस मूवी को कब और कहां रिलीज किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
The Kerala Story will release on ZEE5 on 16th February

द केरल स्टोरी

लंबे इंतजार के बाद ‘द केरल स्टोरी’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है। इसके आने की तारीख की भी घोषणा हो चुकी है। ‘द केरल स्टोरी’ उन फिल्मों में से है जो काफी विवादित रहीं। हालांकि इसके बाद भी मूवी को दर्शकों का काफी प्यार मिला। आइए जानते हैं ये मूवी कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी।

कहीं बैन तो कहीं टैक्स फ्री
‘द केरल स्टोरी’ रिलीज के पहले ही विवादों में घिर गई थी। मूवी को देश के कई राज्यों में बैन भी कर दिया गया था। उनका कहना था कि फिल्म एक विशेष समुदाय की भावनाओं को आहत करने वाली है। वहीं कई राज्यों ने इसे टैक्स फ्री भी कर दिया था।

क्या है कहानी?
ये फिल्म 3 लड़कियों की कहानी को बताती है, जिनका पहले ब्रेन वॉश कर के धर्म परिवर्तन कराया जाता है। इसके बाद लड़कियों को आतंकवादी संगठन ISIS में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है।वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने खुलासा किया था कि उन्होंने इसे बनाने से पहले कई सालों तक रिसर्च किया है। उनका कहना था कि फिल्म में दिखाई गई हर चीज सच है। मूवी को डायरेक्ट किया है सुदीप्तो सेन ने और यह केरल राज्य पर आधारित है।

इस दिन Zee5 पर होगी रिलीज
‘द केरल स्टोरी’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया जाएगा। बता दें कि इसके लिए आपको ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है। ये मूवी जी5 पर 16 फरवरी को रिलीज कर दी जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

मनोरंजन

ट्रेंडिंग