26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धोखे का असली खेल ‘द ट्रेटर्स’ में होगा तांडव! 20 कंटेस्टेंट्स के नामों से उठा पर्दा, करण जौहर करेंगे होस्ट

Reality Show The Traitors: 'द ट्रेटर्स' शो का धमाकेदार ट्रेलर आज शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है। साथ ही मेकर्स ने शो के 20 कंटेस्टेंट्स के नामों का खुलासा भी कर दिया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

May 30, 2025

The Traitors

The Traitors

The Traitors Trailers: रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' के मेकर्स ने शुक्रवार को शो का ट्रेलर रिलीज करते हुए इसके 20 कंटेस्टेंट्स के नामों से पर्दा उठा दिया। इस मोस्ट-अवेटेड शो में अंशुला कपूर, महीप कपूर, करण कुंद्रा, राज कुंद्रा और जैस्मिन भसीन जैसे कई नामचीन सितारे शामिल हैं। सभी प्रतिभागी शो में अपने-अपने अंदाज में मुकाबला करते नजर आएंगे।

शो में शामिल अन्य चर्चित हस्तियों में अपूर्वा, आशीष विद्यार्थी, एलनाज नौरोजी, हर्ष गुजराल, जन्नत जुबैर, जानवी गौड़, लक्ष्मी मांचू, मुकेश छाबड़ा, निकिता लूथर, पूरव झा, रफ्तार, साहिल सलाथिया, सुधांशु पांडे और सूफी मोतीवाला शामिल हैं।

'द ट्रेटर्स' की थीम 'भरोसे और धोखे की परीक्षा' पर आधारित है, जहां कंटेस्टेंट्स के बीच माइंड गेम और लव-अफेयर देखने को मिलेगी। शो में कुछ कंटेस्टेंट 'वफादार' होंगे तो कुछ 'गद्दार', लेकिन किसी को पता नहीं होगा कि कौन किस पक्ष में है। शो में चालाकी, समझदारी और टीमवर्क का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।

एक और खास बात इस शो को फिल्ममेकर करण जौहर होस्ट कर रहे हैं, जो इसे और भी दिलचस्प बनाने वाले हैं।

ट्रेलर की खास बातें

ट्रेलर में दिखाया गया कि सभी कंटेस्टेंट्स राजस्थान के शाही सूर्यगढ़ पैलेस में पहुंचे हैं। उनका एक ही मकसद है, खिताब और बड़ी इनामी रकम जीतना। यह इनामी रकम वे शारीरिक और मानसिक टास्क को पूरा करके जमा करेंगे

शो में कुछ कंटेस्टेंट्स 'वफादार' हैं। उनका काम है यह पता लगाना कि 'ट्रेटर्स' यानी 'गद्दार' कौन है और उन्हें खेल से बाहर करना। ये 'ट्रेटर्स' शो में करण जौहर द्वारा छुपकर चुने जाएंगे और बाकी कंटेस्टेंट्स को इसके बारे में पता नहीं होगा।

शो में झूठ-धोखा और गद्दारी

करण जौहर ने शो 'द ट्रेटर्स' को लेकर कहा, "यह शो झूठ, धोखा, गद्दारी और जबरदस्त ड्रामा से भरपूर है। यकीन मानिए, मैं इस शो में खूब मजे करने वाला हूं, क्योंकि सिर्फ गेम को होस्ट ही नहीं करूंगा, बल्कि 20 कंटेस्टेंट्स के बीच की साजिशों, झगड़ों और तनाव को करीब से देखने का मौका भी मिलेगा।"

शो के बारे में बात करते हुए करण ने आगे कहा, "इस शो का ड्रामा पूरी तरह असली है और इसमें दांव काफी बड़े हैं। कंटेस्टेंट्स सोचते हैं कि वो दूसरों से ज्यादा चतुर हैं और आसानी से जीत जाएंगे, लेकिन जब मैं उनमें से 'ट्रेटर्स' चुनूंगा, तब सारी प्लानिंग धरी की धरी रह जाएगी। अब वक्त आ गया है तैयार होने का, क्योंकि शुरू हो रहा है धोखे का असली खेल!"

'द ट्रेटर्स' 12 जून से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा, और इसके नए एपिसोड्स हर गुरुवार को रिलीज किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया समेत 57 पर एक्शन, 5-5 लाख रुपए का लगा जुर्माना, जानें पूरा मामला