Horror Movie: आज कल हॉरर फिल्मों का क्रेज फिर से बढ़ रहा है। हम आपको एक ऐसी जबरदस्त हॉरर फिल्म के बारें में बताने वाले है। जो काफी ट्रेंड कर रही है और इसमें…
Horror Movie: सिनेमा की दुनिया में हॉरर फिल्मों का क्रेज फिर से बढ़ रहा है, साथ ही अब डरावनी फिल्मों में कॉमेडी का तड़का भी लगाया जा रहा है। बीते कुछ सालों में हमने कई ऐसी हॉरर कॉमेडी फिल्में देखी हैं। जो फैंस को खूब पसंद आई हैं। ऐसी ही एक और फिल्म पिछले महीने आई है, जो अब OTT पर ट्रेंड कर रही है। बता दें कि इस भूतिया फिल्म की कहानी भी एक छोटे से गांव की है। एकदम 'स्त्री 2' जैसी इसमें भी एक खास वक्त के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकलते और ठिक वैसे ही इस फिल्म में एक वक्त के बाद लोग घर में नहीं बैठते। इस फिल्म की खास बात ये है कि इस हॉरर कॉमेडी को भारत की टॉप एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने प्रोड्यूस किया है और फिल्म का नाम है 'शुभम'।
फिल्म 'शुभम' की कहानी शुरुआती तीन दोस्तों से होती है। जिनमें से दो शादीशुदा हैं और एक अपनी शादी की प्लानिंग कर रहा होता है। दोनों शादीशुदा दोस्त अपनी-अपनी पत्नियों पर डॉमिनेटिंग हैं और तीसरे दोस्त को भी 'अल्फा मेल' बनकर रहने को बोलते हैं। बता दें कि तीसरा दोस्त एक लड़की को पसंद करता है और उसकी शादी हो जाती है। लेकिन शादी की पहली रात यानी सुहागरात के दौरान जैसे ही दोनों रोमांटिक होना शुरू करते हैं। वैसे ही रात के 9 बज जाते हैं, घड़ी का घंटा बजता है और दुल्हन टीवी चालू करके बैठ जाती है। उसका पति उसे बुलाता है, लेकिन वो टीवी देखती रहती है। उसकी पहली रात ऐसी ही बीत जाती है और वो अपने दोस्तों को बताता है। दोस्त उसे फिर ट्रेंड करते हैं।
इसके बाद फिर दूसरी रात भी जैसे ही 9 बजता है। दुल्हन टीवी के सामने बैठ जाती है और पति को गुस्सा आता है। फिर वो टीवी बंद करती है। तो नई नवेली दुल्हन को इतना गुस्सा आता है, इसके बाद वो अपनी पत्नी का विकराल रुप देख के डर जाता है। फिर धीरे-धीरे उन्हें पता चलता है कि गांव की पूरी महिलाएं रात को 9 बजे ऐसा ही करती हैं। इस खौफनाक मंजर को देखर सभी अपनी पत्नियों को एक बाबा के पास जाते हैं। फिर शुरु होता है डर का आतंक और कॉमेडी का तड़का जिसे देख आप सीट से उठ नहीं पाएंगे।
बता दें कि ये पूरी कहानी जानने के लिए आप इस फिल्म को जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। ये कई दिनों से अलग-अलग लैंग्वेज में ट्रेंड कर रही है। लेकिन ये ऑरिजनली तमिल में बनी है। दरअसल इसे आप हिंदी में भी देख सकते हैं। अगर आप हॉरर कॉमेडी फिल्मों के शौकीन हैं, तो ये फिल्म आपको जरूर पसंद आने वाली है।