20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Upcoming Thrillers Web Series: कहानी ऐसी जो पिला दे पानी, इस हफ्ते सस्पेंस से भरपूर वेब सीरीज हो रही रिलीज

Upcoming Thrillers OTT Web Series: इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर सस्पेंस से भरपूर वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं।

3 min read
Google source verification
Upcoming Suspense Thrillers Web Series release On Ott netflix amazon prime video

इस हफ्ते ओटीटी पर कई वेब सीरीज हो रहीं हैं रिलीज

Upcoming Thrillers OTT Web Series: इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ये पांच थ्रिलर वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। जो साल मोस्ट एंटीसिपेटेड सीरीज में शामिल है। दर्शकों के लिए अगस्त का यह तीसरा हफ्ता धमाकेदार साबित होने वाला है। आइए जानते हैं उन सीरीज के बारे में, जो इसी हफ्ता में रिलीज होने वाली है।




Harlan Coben’s Shelter: यह सीरीज सस्पेंस थ्रिल से भरपूर है, जिसमें कॉमेडी का तड़का भी है। कहानी में किशोर मिकी बोलिटर और उसके नए दोस्त हरलान कोबेन के साथ रहस्यमय ढंग से गायब होने की जांच करते हैं। यह सीरीज 18 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।



Mask Girl: यह एक कोरियाई थ्रिलर सीरीज है, जिसका निर्देशन किम जंग-हून ने किया है। इस सीरीज में कोरियाई फिल्म इंडस्ट्री के कुछ सबसे प्रसिद्ध चेहरे शामिल होंगे, जिनमें गो ह्यून-जंग, अहं जे-होंग और येओम ह्ये-रन लीड रोल में हैं। यह वेब सीरीज 18 अगस्त को नेटफ्लिक्स रिलीज पर रिलीज होगी।



Guns & Gulaabs:
यह पीरियड क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें 90 के दौर को दिखाया गया है। कहानी एक काल्पनिक कस्बे गुलाबगंज में दिखायी गयी है। इस वेब सीरीज में राजकुमार राव, दुलकर सलमान, आदर्श गौरव, टीजे भानु, गुलशन देवैया और दिवंगत सतीश कौशिक को देखा जा सकता है। सीरीज 18 अगस्त को नेटफ्लिक्स रिलीज पर रिलीज होगी।



Depp vs Heard: जॉनी डेप और एम्बर हर्ड के ट्रायल केस को भला कोई कैसे भूल सकता है? साल 2022 में इस मानहानि केस ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। जॉनी डेप और एंबर हर्ड के केस का ट्रायल वर्जिनिया कोर्ट में चला था, जिसके दौरान ऐसे खुलासे हुए कि हर कोई चौंक गया था। इस केस पर बनी डॉक्यू सीरीज ‘डेप Vs हर्ड’ 16 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है।




The Chosen One: यह सीरीज मार्क मिलर और पीटर ग्रॉस की कॉमिक बुक की अमेरिकन जीसस पर आधारित है। इसमें एक लड़की एक छोटे लड़के का पीछा करती है, इसके बाद पता चलता है कि उसके पास यीशु मसीह की क्षमताएं हैं, वह एंटीक्रिस्ट का सामना करने के लिए तैयार है। गजब की फिल्म है। 16 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है।