
विक्की कौशल की फिल्म छावा ओटीटी पर इस दिन होगी रिलीज
Chhaava OTT Release: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा को लेकर बड़ी खबर आई है। फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट के साथ फिल्म किस प्लेटफॉर्म पर आएगी इसकी पूरी जानकारी सामने आ गई है। ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ ने वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को सिनेमाघरों में एंट्री मारी थी और लगभग 55 दिन बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर और एल 2 एम्पुरान को टक्कर दे रही है। अब इसी बीच मेकर्स ने छावा को ओटीटी पर उतारने का फैसला कर लिया है और ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी हो गई है। आइये जानते है ब्लॉकबस्टर फिल्म छावा कब और किस प्लेटफॉर्म पर आएगी।
फिल्म छावा (Chhaava) ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही ताबड़तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का बजट लगभग 130 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और ऐसे में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 55 दिनों में 599.55 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। अब ये फिल्म ओटीटी पर आने को तैयार है। फिल्म छावा कब ओटीटी पर रिलीज होगी इसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो गया है। फिल्म छावा 11 अप्रैल 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी।
‘छावा’ के ओटीटी रिलीज की अनाउंसमेंट खुद नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके दी है। बात दें, फिल्म छावा में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना ने लीड रोल प्ले किया है। विक्की कौशल ने इसमें महान छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता को दिखाया है। फिल्म में मुगल तानाशाह औरंगजेब के खिलाफ मराठा साम्राज्य की रक्षा के लिए उनके वीर संघर्ष को दर्शाया गया है। फिल्म में औरंगजेब का किरदार एक्टर अक्षय खन्ना ने निभाया है।
Updated on:
10 Apr 2025 01:54 pm
Published on:
10 Apr 2025 12:29 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
