14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक बार फिर देखनी है ‘Sam Bahadur’? इस OTT पर हो रही है रिलीज, नोट कर लें डेट

Sam Bahadur on OTT: विक्की कौशल की फिल्म 'Sam Bahadur' बड़े पर्दे पर धूम मचाने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में बहुत प्यार मिला था।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prateek Pandey

Jan 22, 2024

sam_bahadur_on_zee_5

देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। इसमें सैम मानेकशॉ सेना प्रमुख बनने के शुरुआती दिनों से लेकर उनकी सुपरहिट जर्नी शामिल है। विक्की कौशल एक बार फिर 26 जनवरी के मौके पर देशभक्ति जगाने आ रहे हैं।


ZEE 5 पर आएगी 'सैम बहादुर'
विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' का डायरेक्शन मेघना गुलजार ने किया है। जी 5 पर इसके रिलीज होने की घोषणा हो गई है। यह फिल्म 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर जी5 पर रिलीज होगी। विक्की कौशल के अलावा इसमें फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, नीरज काबी और मोहम्मद जीशान अय्यूब ने भी दमदार एक्टिंग की है।

जानिए फिल्ममेकर ने क्या कहा
निर्माता रोनी स्क्रूवाला ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, 'सैम बहादुर मूवी मेरे लिए बहुत खास हैं। इस फिल्म का विचार मेरे पास उस समय आया, जब मैंने उद्योग से दूर कदम रखा था। और अब इसका हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं और गर्व महसूस करता हूं'।
उन्होंने कहा 'वर्ल्ड डिजिटल के लिए जी5 के साथ सहयोग कर रहा हूं, प्रीमियर इस खूबसूरत कहानी को वह मंच देने का एक शानदार अवसर है, जिसकी वह हकदार है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म की सराहना करेंगे।'