
देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। इसमें सैम मानेकशॉ सेना प्रमुख बनने के शुरुआती दिनों से लेकर उनकी सुपरहिट जर्नी शामिल है। विक्की कौशल एक बार फिर 26 जनवरी के मौके पर देशभक्ति जगाने आ रहे हैं।
ZEE 5 पर आएगी 'सैम बहादुर'
विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' का डायरेक्शन मेघना गुलजार ने किया है। जी 5 पर इसके रिलीज होने की घोषणा हो गई है। यह फिल्म 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर जी5 पर रिलीज होगी। विक्की कौशल के अलावा इसमें फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, नीरज काबी और मोहम्मद जीशान अय्यूब ने भी दमदार एक्टिंग की है।
जानिए फिल्ममेकर ने क्या कहा
निर्माता रोनी स्क्रूवाला ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, 'सैम बहादुर मूवी मेरे लिए बहुत खास हैं। इस फिल्म का विचार मेरे पास उस समय आया, जब मैंने उद्योग से दूर कदम रखा था। और अब इसका हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं और गर्व महसूस करता हूं'।
उन्होंने कहा 'वर्ल्ड डिजिटल के लिए जी5 के साथ सहयोग कर रहा हूं, प्रीमियर इस खूबसूरत कहानी को वह मंच देने का एक शानदार अवसर है, जिसकी वह हकदार है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म की सराहना करेंगे।'
Updated on:
22 Jan 2024 09:58 pm
Published on:
22 Jan 2024 09:57 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
