22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Android और iPad डिवाइस पर कैसे खेलें Netflix गेम्स, यह है सिंपल तरीका

आमतौर पर लोग Netflix पर वेब सीरीज और फिल्म देखते हैं। लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर गेम्स भी उपलब्ध हैं। कंपनी का कहना है कि प्लेटफॉर्म पर मौजूद गेम्स यूजर्स को बेहतर अनुभव प्रदान करेंगे। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में प्लेटफॉर्म पर और भी कई गेम्स जोड़े जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
netflix.jpg

NETFLIX

नेटफ्लिक्स (Netflix) ने पिछले साल कुल छह गेम्स के साथ गेमिंग स्पेस में कदम रखा था। हालांकि, गेमिंग नेटफ्लिक्स की खासियत नहीं है, इसके बावजूद कंपनी अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव प्रदान करने की कोशिश कर रही है। यदि आपने अभी तक नेटफ्लिक्स पर गेम नहीं खेला है तो हम आपको एक तरीका बताने जा रह हैं, जिसकी मदद से आप एंड्रॉइड और आईपैड जैसे डिवाइसेज में गेम खेल पाएंगे।


आईपैड यूजर्स ऐसे खेलें Netflix पर गेम :-
1. आईपैड यूजर्स Netflix ऐप ओपन करें।
2. नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
3. यहां आपको नेटफ्लिक्स गेम का सेक्शन मिलेगा।
4. इस सेक्शन में अपनी पसंद के गेम को चुनें।
5. अब आप आसानी से गेम खेल पाएंगे।

ये भी पढ़ें : 10,000 रुपये से कम कीमत पर खरीदें ये Made in India Smartphones, फीचर्स के मामले में दे रहे हैं चीनी डिवाइसेज को कड़ी टक्कर

एंड्रॉइड यूजर्स ऐसे खेलें Netflix पर गेम :-
1. एंड्रॉइड यूजर्स नेटफ्लिक्स ऐप ओपन करें।
2. मेन पेज के नीचे की तरफ गेम सेक्शन मिलेगा।
3. यहां से यूजर्स अपनी पसंद का गेम खेल पाएंगे।

नोट : जब आप गेम खोलेंगे तो आपका 'एन' लोगो के साथ स्वागत किया जाएगा। अगर आपके अकाउंट से कई अन्य प्रोफाइल जुड़े हैं तो आपसे पूछा जाएगा कि कौन सा व्यक्ति गेम खेल रहा है। ऐसा इसलिए किया जाता है कि क्योंकि कंपनी आपकी गेम प्रोग्रेस को आपके अकाउंट से जोड़ सकें।

ये भी पढ़ें : Aadhaar और PAN कार्ड को लेकर आई ये बड़ी खबर, 31 मार्च से पहले कर ये काम नहीं तो होगा भारी नुकसान

जल्द लॉन्च होंगे ये शानदार गेम :
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Netflix का कहना है कि कंपनी भविष्य में अपने प्लेटफॉर्म पर कई गेम्स जोड़ेगी। ये गेम्स यूजर्स को बेहतर अनुभव प्रदान करेंगे। इससे सर्विस स्ट्रीमिंग भी बेहतर होगी।