
आज ओटीटी पर रिलीज होगी ये फिल्म
साउथ की सुपरहिट फिल्म 'मंजुम्मल बॉयज' बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाने के बाद आज ओटीटी पर रिलीज होगी। सिनेमाघरों में 22 फरवरी को रिलीज हुई ये फिल्म 74 दिन के बाद ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने ऐलान किया था कि 'मंजुम्मल बॉयज' 5 मई को रिलीज होगी।
‘मंजुम्मल बॉयज’ सर्वाइकल थ्रिलर फिल्म है जो सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है। इस फिल्म में दोस्तों का एक ग्रुप कोडैकानल में इंजॉय कर रहे होते हैं, तभी उनके सामने एक चुनौती आ जाती है जिसका सामना सारे दोस्त मिलकर करते हैं। चितंबरम के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। बता दें, ये फिल्म सिनेमाघरों में मलयालम भाषा में रिलीज हुई थी। अब फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स ने इसे हिन्दी भाषा में भी रिलीज करने का फैसला किया।
‘मंजुम्मल बॉयज’ ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर रिलीज होगी। ये ब्लॉकबस्टर फिल्म आज यानी 5 मई को हिंदी समेत मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में स्ट्रीम होगी।
Updated on:
04 May 2024 01:01 pm
Published on:
04 May 2024 12:15 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
