scriptOTT Web Series: घर पर बैठकर देखें ये धांसू वेब सीरीज, गुत्थी सुलझाने में याद आ जाएगी नानी | watch most dangerous mystery web series on these ott ott platform | Patrika News
OTT

OTT Web Series: घर पर बैठकर देखें ये धांसू वेब सीरीज, गुत्थी सुलझाने में याद आ जाएगी नानी

OTT Web Series: ओटीटी पर इस वीकेंड सस्पेंस से भरपूर इन धांसू वेब सीरीज को देख डालिए। इन सीरीज की कहानी की गुत्थी सुलझाने में आपका दिमाग चकरा जाएगा।

मुंबईAug 07, 2024 / 11:36 am

Gausiya Bano

ott web series release

ओटीटी वेब सीरीज

OTT Web Series: आजकल ज्यादातर लोगों को ओटीटी पर वेब सीरीज देखना पसंद है। हर हफ्ते लोग कुछ नया देखना चाहते हैं। अगर आप रोमांस और हॉरर वेब सीरीज देख कर बोर हो गए हैं तो अब आप सस्पेंस से भरपूर इन वेब सीरीज को देख डालें। इनकी कहानियों की गुत्थी सुलझाते-सुलझाते आपका दिमाग चकरा जाएगा। चलिए बताते हैं इस लिस्ट में कौन-सी फिल्में शामिल हैं जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए।

दिल्ली क्राइम

वेब सीरीज दिल्ली क्राइम सच्ची और काल्पनिक, दोनों घटनाओं पर आधारित है। इसमें दिल्ली में हाई-प्रोफाइल अपराधों की जांच के बारे में दिखाया जाता है। इस वेब सीरीज को देखने के बाद आपका दिमाग घूम जाएगा। ये आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

काला पानी

वेब सीरीज काला पानी भविष्य की कहानी बताती है। इसमें एक रहस्यमय बीमारी की वजह से अंडमान और निकोबार द्वीप को बाकी दुनिया से अलग कर दिया गया है। बीमारी के कारण यहां रहने वाले लोग इससे बचने की कोशिश करते हैं। इस वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
ott web series

असुर

थ्रिलर वेब सीरीज असुर के 2 सीजन आ चुके हैं। इसमें अरशद वारसी, बरून सोबती और ऋद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में हैं। इसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

कैंडी

ऋचा चड्ढा स्टारर सीरीज कैंडी क्राइम थ्रिलर जॉनर की है। इसे देखने के बाद आपको डर से नींद नहीं आएगी। ये वेब सीरीज आप जियो सिनेमा पर देख सकते है।

किलर सूप

वेब सीरीज किलर सूप में कोंकणा सेन शर्मा और मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में हैं। यह सीरीज तेलंगाना में 2017 के मामले पर आधारित है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

Hindi News / Entertainment / OTT News / OTT Web Series: घर पर बैठकर देखें ये धांसू वेब सीरीज, गुत्थी सुलझाने में याद आ जाएगी नानी

ट्रेंडिंग वीडियो