
अप्रैल के दूसरे हफ्ते में ओटीटी पर रिलीज होंगी ये नई वेब सीरीज
OTT Web Series: अप्रैल का पूरा महीना मनोरंजन से भरपूर होने वाला है। इस वीक ओटीटी पर शानदार कंटेंट दस्तक देने वाले हैं। गर्मी के मौसम में अगर आप घर बैठ कर वेब सीरीज देखते हुए फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। इस हफ्ते ओटीटी पर ऐसे वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं जिसे देखने के लिए आपके पास वक्त कम पड़ जाएगा। आइए आपको बताते हैं इस हफ्ते रिलीज होने वाले वेब सीरीज और फिल्मों के नाम।
ये सस्पेंस-थ्रिलर बेस्ड मूवी है जिसमें मनोज वाजयेपी (Manoj Bajpai) एसीपी अविनाश वर्मा के किरदार में नजर आएंगे। ये फिल्म रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। इस फिल्म में मनोज के अलावा प्राची देसाई (Prachi Desai) भी नजर आएंगी। मनोज बाजपेयी 3 साल बाद अविनाश वर्मा बनकर ओटीटी पर लौट रहे हैं। ये फिल्म 16 अप्रैल को जी 5 पर रिलीज होगी।
अमर सिंह चमकीला 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी। इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) द्वारा निर्देशित ये फिल्म अमरजोत कौर (Amarjot Kaur) के कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) लीड रोल में नजर आएंगे।
ये वेब सीरीज 11 अप्रैल 2024 को सोनी लिव (Sony Liv) पर रिलीज होगी। इस वेब सीरीज में सुपरहिरो का एक समूह आम आदमी के भेष में देश की रक्षा करता है।
9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘तेरी बातों में उलझा जिया’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी। सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद फिल्म ओटीटी पर अपना कमाल दिखा रही है। बता दें कि ये फिल्म 4 अप्रैल को ओटीटी पर स्ट्रीम हो गई है।
ये वेब सीरीज सस्पेंस और मनोरंजक कहानियों से भरपूर है। ये के-ड्रामा 10 अप्रैल 2024 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
Published on:
07 Apr 2024 03:43 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
