
इस वीकेंड देख डालें ये वेब सीरीज
ओटीटी पर लोगों का क्रेज दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। लोग हर दिन नई और अलग वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। ओटीटी पर इतने ऑप्शन हैं कि आप कंफ्यूज हो जाते हैं कि आपको कौन सी वेब सीरीज देखनी चाहिए। इन सबमें कुछ ऐसी वेब सीरीज होती है जो ऑल टाइम फेवरेट होती है। ओटीटी पर कुछ ऐसी वेब सीरीज हैं जो लोगों को खूब पसंद आती है। आज आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ वेब सीरीज के नाम जिसे बार-बार देखने के बाद भी लोग बोर नहीं होते।
ये वेब सीरीज सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में से एक हैं। ये वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर देख सकते है। इस सीरीज के पहले और दूसरे पार्ट ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। हाल ही इस सीरीज की प्रीमियर डेट का ऐलान हुआ है। 28 मई को रिलीज होने वाली इस वेब सीरीज में पहले से ज्यादा इंटरेस्टिंग कहानी देखने को मिलेगी।
मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘फैमिली मैन’ को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस सीरीज आम आदमी की कहानी पर आधारित है। इस वेब सीरीज के तीसरे पार्ट का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ओटीटी पर मौजूद ये वेब सीरीज सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में से एक है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद सीरीज में सस्पेंस और कोर्टरूम का ड्रामा दिखाया गया है। इस सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।
मिर्जापुर सबसे सफल और चर्चित वेब सीरीज में से एक है। इस वेब शो में दो गैंग्स के बीच में सत्ता की गद्दी के लिए वॉर की कहानी दिखाई गई है। सीरीज के पहले और दूसरे पार्ट को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस वेब सीरीज के तीसरे पार्ट का लोग इंतजार कर रहे हैं। खबर है कि इसके तीसरे सीजन की स्ट्रीमींग डेट का ऐलान आइपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद किया जा सकता है।
Published on:
04 May 2024 03:25 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
