28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये कोरियन ड्रामा मचा रहे ओटीटी पर तहलका, यूनिक कहानियों के साथ एक्शन-एंटरटेनमेंट का है तगड़ा डोस

Korean Dramas On Ott Platforms: आजकल लोगों को कोरियन ड्रामा-फिल्में देखना काफी पसंद है। ऐसी कई ड्रामा-फिल्में हैं जिन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खूब पसंद किया जाता है।  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Feb 02, 2024

korean_dramas_on_ott_platforms.jpg

Korean Dramas On Ott Platforms: ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी कोरियन फिल्में हैं जिन्हें लोग देखना पसंद करते हैं। इनमें ज्यादातर फिल्में हिंदी भाषा में अवेलेबल हैं। कोरियन फिल्म इंडस्ट्री की रोमांटिक या ड्रामा फिल्में ज्यादा पसंद की जाती हैं। अगर आपको भी बेस्ट रोमांटिक या ड्रामा बेस्ड कोरियन फिल्मों को देखना है तो यहां आपको उन फिल्मों की एक लिस्ट मिल जाएगी।


ट्रेन टू बुसान
साल 2016 में आई फिल्म ट्रेन टू बुसान एक्शन और बेस्ट ड्रामा पर बेस्ड हैं। इसकी कहानी आपके दिल को छू जाएगी। साथ ही इस फिल्म को कई अवॉर्ड्स भी मिले थे। इस कोरियन फिल्म को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।

नथिंग सीरियस
साल 2021 में आई फिल्म नथिंग सीरियस में एक प्यारी सी लव स्टोरी दिखाई गई है। इस फिल्म को उस साल की बेस्ट फिल्मों में शामिल किया गया था। इस कोरियन रोमांटिक लव स्टोरी को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।

विंसेंजो
साल 2021 में आई वेब सीरीज विंसेंजो को काफी पसंद किया गया था। इसका अभी तक एक ही सीजन आया है और दूसरे सीजन का इंतजार फैंस कर रहे हैं। इस सीजन के सभी एपिसोड्स आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

वेलकम टू समदलरी
ये ड्रामा, रोमांस पर बेस्ड ड्रामा है जिसका 2 दिसंबर 2023 को पहला एपिसोड आया था और 21 जनवरी 2024 को आखिरी एपिसोड। पूरे सीजन में कुल 16 एपिसोड्स थे और ये सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कोरियन ड्रामा बन गया। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

होमटाउन चा-चा-चा
फिल्म होमटाउन चा-चा-चा को खूब पसंद किया गया। यह फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म में रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है। इस फिल्म की कहानी लोगों को पसंद आई और अगर आपको भी ये कोरियन फिल्म देखनी है तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।


यह भी पढ़ें: शादी के बंधन में जल्द बंधेगी ये टीवी फेम, गोविंदा-कृष्णा से है खून का रिश्ता, जानें कब बजेगी शहनाई