26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT Web Series Release: अप्रैल का पहला हफ्ता होगा मजेदार, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये वेब सीरीज शानदार

अप्रैल का महीना एंटरटेनमेंट के नाम होने वाला है। इस हफ्ते ओटीटी पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज रिलीज होने वाली है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Swati Tiwari

Apr 01, 2024

watch ott web series on first week of april


सिनेमाघरों में फिल्मों से ज्यादा आजकल लोगों को ओटीटी पर वेब सीरीज का इंतजार रहता है। अब अप्रैल का ये महीना एंटरटेनमेंट के नाम होने वाला है। ओटीटी पर एक साथ इतनी सारी फिल्में रिलीज होने वाली है कि ये आपके पास वक्त कम पड़ जाएंगे। अब आप सोच रहे होंगे हम आपको अप्रैल फूल बना रहें हैं पर ऐसा बिल्कुल नहीं है। इस महीने में ओटीटी पर ये फैमिली से लेकर अदृश्यम जैसी हिट वेब सीरीज एक साथ रिलीज होने वाली हैं। चलिए बताते हैं इस महीने रिलीज होने वाले वेब सीरीज के नाम।

ये मेरी फैमिली 3 का प्रिमीयर 4 अप्रैल 2024 को अमेजन ओटीटी पर रिलीज होगा। ये सीरीज देखने के बाद आपकी सारी पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी। ये फुल फैमिली ड्रामा सीरीज है। इस सीरीज के दो सीजन को लोगों ने खूब पसंद किया था। लोग लंबे समय से इसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं।

टीवी की फेमस एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) जल्द ही अदृश्यम वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं। इस वेब सीरीज में 65 एपिसोड होंगे। इस सीरीज में दिव्यांका के अलावा एजाज खान (Ajaz Khan) भी नजर आएंगे। ये वेब सीरीज 11 अप्रैल को सोनी लिव (Sony Liv) पर रिलीज होगी।

'अनलॉक: अ जेल एक्सपेरिमेंट' 10 अप्रैल को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी। इस कहानी काफी दिलचस्प हैं और इस वेब सीरीज में 8 एपिसोड दिखाया जाएगा।

'पैरासाइट द ग्रे' हितोशी इवाकी (Hitoshi Iwaaki) द्वारा लिखित मंगा 'पैरासाइट' पर आधारित है । इस सीरीज में एक जीव मंगा हिलोशी इवाकी के दिमाग को कंट्रोल करने की कोशिश करता है पर असफल हो जाता है। फिर ये शख्स अपने आप को कैसे बचाता है ये देखना काफी दिलचस्प होगा। ये वेब सीरीज 5 अप्रैल 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।