16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AI पर बनी ये वेब सीरीज उड़ा देंगी होश, OTT पर मौजूद इन फिल्मों से जानें कितना खतरनाक होगा भविष्य

AI यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एक ऐसा टूल जो बहुत तेजी से पैर पसार रहा है और फिल्मों की दुनिया में भी बहुत तेजी से कंटेंट के रूप में आ रहा है। आज हम आपको कुछ ऐसी मूवीज के बारे में बताएंगे जो AI पर बेस्ड हैं और बताती हैं कि अगर इसका गलत इस्तेमाल किया गया तो ये तकनीकी कितनी खतरनाक हो सकती है।

2 min read
Google source verification

image

Prateek Pandey

Feb 11, 2024

ai_web_series_and_movies_on_ott.jpg

फ्यूचर के लिए बेहद जरुरी बताए जाने वाला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब सिनेमा के लिए बेहतर कंटेंट बन रहा है। इसपर ढेरों वेब सीरीज और मूवीज बनाई जा रही हैं। ये कंटेंट हमें बताते हैं कि ये तकनीकी भविष्य के लिए कितनी कारगर और कितनी नुकसानदायक हो सकती है।

अभी हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई मूवी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में रोबोट और एक इंसान की लव स्टोरी दिखाई गई। ऐसी ही कहानी रजनीकांत की 'रोबोट' में दिखाई गई थी। पर उस फिल्म में रोबोट को इंसान की जगह देने से होने वाले नुकसान को भी दिखाया गया था।
आज हम आपको उन पांच फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने OTT पर तहलका मचा रखा है। ये फिल्में फ्यूचर में AI के नफा-नुकसान की बातें भी बताएंगी।


लॉस्ट इन स्पेस (Lost in Space)
लॉस्ट इन स्पेस कहानी रॉबिंसन फैमिली की है। एलियन प्लेनेट पर क्रैश लैंडिंग होने के बाद ये सभी ढेरों मुश्किल का सामना करते हैं। साल 2046 में जब मानवता के अस्तित्व को खतरे में डालने वाली एक घटना होती है तो उसके दो साल बाद रॉबिंसन परिवार को रेसोल्यूट के 24th मिशन के लिए सेलेक्ट किया जाता है। इससे पहले कि वो अपनी मंजिल तक पहुंचते एक एलियन रोबोट से उनका आमना-सामना हो जाता है। सबकुछ तहस-नहस हो जाता है और रॉबिंसन परिवार भयानक लड़ाई लड़ता है।

'वेस्टवर्ल्ड' (Westworld)
यह सीरीज ऐसी है जो आपके दिमाग को घुमाकर रख देगी। 2016 में आई इस सीरीज की कहानी एक एडल्ट थीम पार्क पर है जिसमें इंसान जैसे रोबोट हैं। यहां इंसान रोबोट्स के साथ अपनी असीमित कल्पनाओं को जी सकता है और उसे पूरा भी कर सकता है। लेकिन इस सीरीज में ट्विस्ट तब आता है जब थीम पार्क की कहानी असल जिंदगी तक पहुंच जाती है। रीहोबोम नाम की एक AI मशीन इंसानों की जिंदगी को कंट्रोल कर रही है। ये स्टोरी बहुत ही इंट्रेस्टिंग है।


पर्सन ऑफ इंट्रेस्ट (Person of Interest)
'पर्सन ऑफ इंट्रेस्ट' कहानी एक अरबपति की है जो सस्पेंस से भरा हुआ है। ये व्यक्ति सरकार के लिए एक मशीन का आविष्कार बनाता है। इस मशीन की खास बात ये है कि यह मशीन बता सकती है कि अगला आतंकी हमला कहां होगा। इसके साथ ही यह मशीन तमाम और अपराधों के बारे में भी सटीक भविष्यवाणी करती है। लेकिन सरकार मशीन की ताकत को नजरअंदाज कर देती है।

बेटर दैन 'अस' (Better Than Us)
इस सीरीज में दिखाया गया है कि रोबोट्स इंसानों की दुनिया में किस तरह काम करते हैं, और रोबोट्स वजह से क्या क्या हो सकता है और क्या रोबोट इंसान से बेहतर हो सकते हैं? इस सीरीज की कहानी 2029 की है। इसमें दिखाया गया है कि तब के रोबोट्स एकदम इंसानों जैसे दिखते हैं। हालांकि उस दुनिया में इंसान भी हैं। अगर आप भी ऐसे कंटेंट को एक्स्प्लोर कर रहे हैं तो ये मूवी आपको जरूर देखनी चाहिए।
पैसेंजर्स (Passengers)
पैसेंजर्स एक Netflix Movie है जिसमें जेनिफर लॉरेन्स और क्रिस प्रैट लीड रोल में हैं। यह मूवी AI पर आधारित है और सस्पेंस भरा कंटेंट लेकर आती है। अगर आपको रोबोट और टेक्निकल कंटेंट पसंद हैं तो आपके लिए ये मूवी मस्ट वाच होनी चाहिए। मूवी की कहानी दो लोगों के बारे में है जो एक स्पेसशिप पर सवार हैं। स्पेसशिप उन्हें नई दुनिया में ले जा रही है जहां वे एक नई जर्नी शुरू कर सकते हैं। लेकिन बीच में ही स्पेसशिप में कोई समस्या आ जाती है।