19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT News: राष्ट्रपिता पर बन रही वेब सीरीज ‘गांधी’ लंदन में होगी शूट, इस दिन होगी रिलीज

Web Series 'Gandhi': मशहूर फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता ने अपनी अगली वेब सीरीज गांधी की शूटिंग शुरू कर दी है। जनवरी के तीसरे हफ्ते में शूटिंग का पहला शेड्यूल महाराष्ट्र में शुरू हुआ था। वेब सीरीज का बड़ा हिस्सा लंदन में शूट किया जाना है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prateek Pandey

Mar 17, 2024

hansal mehta web series gandhi

Shooting of Web Series 'Gandhi'

हंसल मेहता की वेब सीरीज 'गांधी' इतिहासकार और लेखक रामचंद्र गुहा की दो किताबें ‘गांधी बिफोर इंडिया’ और ‘गांधी: द इयर्स दैट चेंज्ड द वर्ल्ड’ पर बेस्ड हैं। प्रतीक गांधी डायरेक्टर हंसल मेहता के साथ तीसरे प्रोजेक्ट के लिए काम कर रहे हैं।

हंसल मेहता की वेब सीरीज 'स्कैम 1992' से लोगों का दिल जीतने वाले प्रतीक गांधी जल्द ही महात्मा गांधी के जीवन पर बन रही वेब सीरीज में नजर आऐंगे। प्रतीक इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। कुछ समय पहले दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि ये मौका उनके लिए बहुत खास है। प्रतीक के अलावा, आदिनाथ कोठारे भी महत्वपूर्ण भूमिका में सीरीज का हिस्सा हैं। अन्य कलाकारों के बारे में विवरण अभी तक सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: गिरफ्तारी के बाद Elvish Yadav का पहला वीडियो आया सामने, चेहरे पर नहीं दिखी कोई टेंशन

लंदन में शूटिंग के मोमेंट्स को कैप्चर करने के लिए सबसे जरुरी था जहां उन्होंने भारत के बाहर की दुनिया का अनुभव लिया और अपनी एजुकेशन ठीक से पूरी की। यह स्क्रिप्ट का एक बड़ा हिस्सा हो सकता है। इस मूवी की रिलीज़ को लेकर अभी कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है। उम्मीद है कि ये सीरीज अगले साल रिलीज हो सकती है।