1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

YouTuber गौरव तनेजा की डॉग के साथ ये हरकत यूजर्स को नहीं आई पसंद, बोले- आपने उसके साथ…

YouTuber Gaurav Taneja: यूट्यूबर गौरव तनेजा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वह अपनी एक हरकत की वजह से आलोचना का शिकार हो रहे हैं।

2 min read
Google source verification
YouTuber Gaurav Taneja aka Flying Beast

YouTuber Gaurav Taneja aka Flying Beast

YouTuber Gaurav Taneja: गौरव तनेजा एक बार फिर गलत कारणों से सुर्खियों में हैं। फ्लाइंग बीस्ट के नाम से मशहूर गौरव ने अपने व्लॉग के ज़रिए 10 मिलियन का मजबूत ऑडियंस बेस बनाया हुआ है। पहले वह अपने तलाक को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेड कर रहे थे और अब वह अपने डॉगी के साथ हरकत को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उन्हें अपने एक वीडियो के कारण ऑनलाइन भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। गौरव ने अपने नए वीडियो में अपने पालतू कुत्ते मऊ के बारे में बात की और दर्शकों को बताया कि वह व्लॉग से क्यों गायब है।

गौरव तनेजा ने व्लॉग मे बताई डॉग की सच्चाई (YouTuber Gaurav Taneja)

गौरव तनेजा के डॉग मऊ को उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं। अक्सर मऊ के साथ गौरव कई वीडियो भी शेयर करते नजर आते हैं। जब मऊ काफी दिनों तक वीडियो में नजर नहीं आया तो लोग उनसे 'मऊ कहाँ है?' ये सवाल करने लगे। अब गौरव तनेजा ने अपने व्लॉग बताया कि उन्होंने और उनके परिवार ने कुत्ते को छोड़ दिया है। वह परिवार के लिए एक समस्या बन गया था। साथ ही उनके पिता को उनके डॉग के आस-पास होने से काफी परेशानी होती थी जिस वजह से उन लोगों ने फैसला किया कि उसे अपने फार्महाउस शिफ्ट कर दे। फिर उन्होंने मऊ को फार्महाउस भेज दिया। गौरव ने साथ ही मऊ को छोड़ने के पीछे धार्मिक कारणों का भी हवाला दिया। यही कारण है कि सोशल मीडिया यूजर्स उनकी आलोचना कर रहे हैं उनके यूट्यूब चैनल को अनफ़ॉलो करने के लिए कह रहे हैं। लोग उनपर अपना गुस्सा उतार रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 51 की मलाइका हुई इस वजह से ट्रोल, यूजर्स कर रहे भद्दे कमेंट

गौरव तनेजा को लोग कर रहे अनफॉलो (YouTuber Gaurav Taneja Vlog)

गौरव तनेजा पर अब नेटिज़न्स व्यूज के लिए पालतू जानवर का इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहा है। गौरव तनेजा के लेटेस्ट वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक ने यूजर ने लिखा, "मऊ को लाया था व्यूज के लिए। अब आ रहे तो हटा दिया बहुत होशियार है।" दूसरे ने लिखा, ये पालतू जानवर अपने परिवार के साथ ज्यादा खुश रहते हैं उन्हें बस प्यार चाहिए होता है। हमने अपने कुत्ते को 5 दिन के लिए अपने चाचा के घर छोड़ा था जबकि वहाँ खेलने की काफ़ी जगह थी वह हर किसी से परिचित था फिर भी उसने 5 दिन तर खाना छोड़ दिया था। तीसरे ने लिखा, "क्या मैं अकेला हूँ जो कुत्ते की भावनाओं के बारे में सोचकर रो रहा हूँ? मनुष्य इतने स्वार्थी कैसे हो सकते हैं? आप सचमुच एक नवजात शिशु को अपने घर लाते हैं, उसे एक नया परिवार मिलने की उम्मीद देते हैं, और फिर एक दिन आप उसे अकेला छोड़ देते हैं।” एक अन्य ने लिखा, “आपने जो किया गलत किया। वो आपके परिवार का हिस्सा था।”