24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chacha Vidhayak Hain Humare Season 3 का ट्रेलर आउट, जाकिर खान की वेब सीरीज इस दिन होगी रिलीज

Zakir Khan: 'चाचा विधायक हैं हमारे' सीजन 3 में मचेगा धमाल, स्टैंड-अप आर्टिस्ट और एक्टर जाकिर खान ने किया जबरदस्त कमबैक

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Apr 22, 2024

Zakir Khan chacha vidhayak hain humare season 3

Zakir Khan chacha vidhayak hain humare season 3

Chacha Vidhayak Hain Humare Season 3: स्टैंड-अप आर्टिस्ट और एक्टर जाकिर खान (Zakir Khan) अपनी हिट स्ट्रीमिंग सीरीज 'चाचा विधायक हैं हमारे' के तीसरे सीजन के साथ कमबैक कर रहे हैं। नए सीजन की रिलीज को लेकर जाकिर ने दावा किया कि यह ढेरों इमोशन्स से भरपूर है। अपकमिंग सीजन में रॉनी की कहानी जारी रहेगी। अभिमन्यु सिंह के किरदार अश्विनी (चाचा जी) के कहने पर रॉनी राजनीति से दूर रहने लगता है, लेकिन वह बार-बार राजनीतिक उलझनों में पड़ जाता है।

स्टैंड-अप आर्टिस्ट ने इस सीजन के बारे में दी अहम जानकारी

अपकमिंग सीजन के बारे में बात करते हुए, जाकिर ने कहा, "'चाचा विधायक हैं हमारे' का तीसरा सीजन लाना घर वापसी जैसा लगता है। हमें फैंस से जो प्यार और सपोर्ट मिला है, वह सचमुच दिल को छू लेने वाला है। उनकी एक्साइटमेंट कहानी कहने के प्रति हमारे पैशन को बढ़ाता है, और अपने काम के जरिए एंटरटेन करना और उनसे जुड़ना एक सम्मान की बात है।''

उन्होंने आगे कहा, "हर गुजरते सीजन के साथ, हमने रॉनी को आगे बढ़ते और नई चुनौतियों का सामना करते हुए देखा है। सीजन 3 कुछ अलग नहीं है, लेकिन यह ढेरों इमोशन्स से भरपूर है, जो ऑडियंस को अपनी सीट से बांधे रखेगी।''

डायरेक्टर गगनजीत सिंह की सीरीज 'चाचा विधायक हैं हमारे' जाकिर खान और गोपाल दत्त द्वारा लिखी गई है। 'चाचा विधायक हैं हमारे' सीजन 3 का प्रीमियर 25 अप्रैल को अमेजन मिनीटीवी पर होने वाला है।

ये भी पढ़ें: ‘गोलीकांड’ के बाद सलमान और जैकलीन का ‘अनसीन’ फोटो इंटरनेट पर वायरल