27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान में बड़ा सड़क हादसा, बस के गड्ढे में गिरने से हुई 20 लोगों की मौत

Pakistan Bus Accident: पाकिस्तान में आज एक बड़े सड़क हादसे की घटना घटित हुई है।

2 min read
Google source verification
पाकिस्तान में बड़ा सड़क हादसा

पाकिस्तान में बड़ा सड़क हादसा (फोटो सोर्स : पत्रिका)

पाकिस्तान में आए-दिन सड़क हादसों के मामले देखने को मिलते रहते हैं। सड़क हादसों से मौत के मामलों की बात की जाए, तो दुनियाभर में पाकिस्तान इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। सड़कों की ख़राब हालत और लापरवाही और नियमों की अवहेलना करते हुए वाहन चलाने की वजह से पाकिस्तान में बड़ी संख्या में सड़क हादसे होते हैं। इन हादसों की लिस्ट में गुरुवार देर रात एक और हादसा जुड़ गया है।


गड्ढे में गिरी बस

गुरुवार देर रात पाकिस्तान के दक्षिणी इलाके में सिंध प्रदेश में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से खचाखच भरी हुई एक मिनी बस सड़क में बने एक गड्ढे में गिर गई। इस दुर्घटना के बाद मौके पर पहुँचे लोकल पुलिस अफसर खादिम हुसैन ने मौके का मुआयना करते हुए बताया कि देर रात बस ड्राइवर को सड़क पर अंधेरे की वजह से मोड़ का संकेत बोर्ड दिखाई नहीं दिया। इससे वो मिनी बस सड़क में बने एक 25 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी।

20 लोगों की हुई मौत, 14 घायल

पाकिस्तान के सिंध प्रदेश में हुए इस सड़क हादसे में 20 लोगों के मारे जाने की पुष्टि कर ली गई है। वहीँ इस बस में बैठे अन्य 14 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया।


यह भी पढ़ें- जर्मनी के मंत्री ने चीन पर लगाया जलवायु प्रदूषण का आरोप

सड़क में गड्ढे का कारण

सिंध प्रदेश में जहाँ सड़क हादसा हुआ, वहाँ तेज़ बारिश की वजह से आई बाढ़ के कारण सड़क में गड्ढा बन गया था। इतना ही नहीं, हादसे के वक्त इस 25 फीट के गड्ढे में पानी भी भरा हुआ था। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस साल पाकिस्तान में ज़रूरत से ज़्यादा बारिश हुई है, जिससे कई इलाकों में कुछ महीने पहले खतरनाक बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी। इस बाढ़ की वजह से पुरे पाकिस्तान का एक तिहाई भाग जलमग्न हो गया था। इससे करीब 80 लाख लोग बह गए थे और कई लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। इसी बाढ़ की वजह से पाकिस्तान में जगह-जगह सड़कों में गड्ढें बन गए है, जिनकी अभी तक मरम्मत नहीं की गई है। इस साल पाकिस्तान में ज़रूरत से ज़्यादा हुई बारिश का कारण जलवायु परिवर्तन को माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- "यूक्रेन में चल रहा युद्ध एशिया की भी समस्या" - इमैनुएल मैक्रों