22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pakistan Fire: इस्लामाबाद के संडे मार्केट में भीषण आग, 300 दुकानें पलभर में खाक

Pakistan- 300 shops burn to ashes: पाकिस्तान में इस्लामाबाद के पेशावर मोड़ के एच-9 सेक्टर में संडे मार्केट (Sunday Market Fire) में लगी भीषण आग से 300 से ज्यादा दुकानें खाक हो गई। दमकल की 10 गाड़ियों और एयरफोर्स सहित अन्य बचाव दलों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।

less than 1 minute read
Google source verification
Pakistan Fire: इस्लामाबाद के संडे मार्केट में भीषण आग, 300 दुकानें पलभर में खाक

300 shops gutted after massive fire in Pakistan's Islamabad

इस्लामाबाद में आग इतनी भीषण थी कि इसने तेजी से दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और 300 से अधिक दुकानें जल गईं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। श्रीनगर एवेन्यू सेक्शन में बाजार के गेट नंबर सात पर आग लगने की सूचना के बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंचा। दुकानों में सर्दियों के मौसम के लिए कालीन और दूसरे हाथ से बुने कपड़े रखे हुए थे।

घटना की जांच के आदेश
आग से बाजार का 20 फीसदी हिस्सा प्रभावित हुआ है, जबकि आग लगने वाली जगह को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए एक जांच समिति का गठन किया गया है। दमकल की कम से कम 10 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। इस बीच गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह (Rana Sanaullah)ने इस्लामाबाद के जिला प्रशासन से घटना की रिपोर्ट मांगी है।

पहली बार नहीं लगी आग
यह पहली बार नहीं है जब इस बाजार में आग लगी हो। इसी तरह की घटना पूर्व में चार बार हो चुकी है, जिससे दुकानें जलकर खाक हो गई हैं और कारोबार में भारी निवेश के कारण दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।