26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान: अज्ञात बंदूकधारियों ने बस में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 4 महिलाओं को उतारा मौत के घाट

दो मोटरसाइकल सवारों ने बस को निशाना बना कर उस वक्त गोलीबारी शुरू कर दी जब बस हजारा शहर पहुंचने वाली थी। इस हमले में दो लोग घायल भी हुए है।

less than 1 minute read
Google source verification

पाकिस्तान में ब्लूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में मोटरसाइकिलों पर सवार बंदूकधारियों ने हजारा समुदाय के लोगों पर गोलियां चलाई, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए हैं।

इस वारदात में मरने वालों में हजारा समुदाय की चार महिलायें हैं। इस गोलीबारी में एक पुरुष और एक महिला भी घायल हुए हैं।

ब्लूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को क्वेटा के किरानी रोड पर बंदूकधारियों ने एक सवारी बस को रोका। एक बंदूकधारी बस के अंदर घुसा और उसने हजारा समुदाय की महिलाओं की पहचान कर उनपर गोलियां चलाई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'दो मोटरसाइकल सवारों ने बस को निशाना बना कर उस वक्त गोलीबारी शुरू कर दी जब बस हजारा शहर पहुंचने वाली थी। इस हमले में दो लोग घायल भी हुए है। हमले को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से भाग निकले और पुलिस ने उनकी तलाश में खोज अभियान शुरु किया है।'

क्वेटा के आयुक्त कामबार दाश्ति ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि जिस तरह से हजारा समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया है उससे लगता है कि यह सांप्रदायिक हमला है लेकिन हम मामले की जांच कर रहे है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हमला कोई नई बात नहीं है। पिछले साल मई में इस्माइली समुदाय के 43 लोंगो की हत्या कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें

image