8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आतंकियों की मौत पर हाफिज सईद ने पढ़ी जनाजे की नमाज, कहा- मोदी से दोस्ती खत्म करे पाक

सईद ने कहा कि पाकिस्तान सरकार को कश्मीरियों को समर्थन देने के संबंध में फालतू बहाने देने बंद कर देने चाहिए।

2 min read
Google source verification

image

Siddharth chaurasia

May 12, 2018

Global Terrorist Hafiz Saeed

नई दिल्ली। 2008 के मुंबई हमलों का मास्टर माइंड और जमात-उद-दावा का प्रमुख हाफिज सईद ने हाल में मारे गए कश्मीरी आतंकियों के लिए उनके शव की गैरमौजूदगी में जनाजे की नमाज पढ़ी। सईद ने कल लाहौर के चौबुरजी में जेयूडी के मुख्यालय में जनाजे की नमाज पढ़ी। उसने कश्मीरियों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए मुख्यालय के बाहर एक रैली का भी नेतृत्व किया।

मोदी के साथ दोस्ती खत्म करने पर नवाज को राहत
इसके साथ ही उसने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दोस्ती खत्म करने पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को राहत देने की भी पेशकश की। सईद ने कहा, 'अगर पीएम अब्बासी और नवाज शरीफ उन समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं, जिनसे वे इस समय जूझ रहे हैं तो पहले उन्हें मोदी के साथ दोस्ती और अमेरिकी की गुलामी छोड़नी होगी।'

कश्मीरियों पर बहाने न करे पाक
सईद ने कहा कि पाकिस्तान सरकार को कश्मीरियों को समर्थन देने के संबंध में फालतू बहाने देने बंद कर देने चाहिए और लोगों को अपनी सीमाओं के बारे में बताना चाहिए। उसने कहा कि कश्मीरी आतंकियों का संघर्ष 'निर्णायक' दौर में पहुंच गया है। बता दें कि पिछले दिनों दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर सद्दाम पैडर और कश्मीर यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर मोहम्मद रफी भट समेत पांच आतंकी मारे गए थे। इस मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर की गोलीबारी में पांच आम नागरिक भी मारे गए थे।

मारे गए सभी पांच आतंकियों की पहचान सद्दाम हुसैन पद्देर, बिलाल अहमद मोहन्द, आदिल अहमद मलिक, तौसीद अहमद शेख और कश्मीर यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर एवं पीएचडी शोधार्थी मोहम्मद रफी भट के रूप में हुई है। शोपियां क्षेत्र के हेफ का रहने वाला पद्देर सितंबर 2014 से सक्रिय था, जबकि मलिक साल 2014 और शेख साल 2013 से सक्रिय था। इसके अलावा मोहन्द साल 2016 से सक्रिय था, जबकि रफी पिछले शुक्रवार को ही आतंकी संगठन से जुड़ा था।